IPL 2026 सीजन में क्या नहीं खेल सकेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी? रिपोर्ट से सच आया सामने

IPL 2026 सीजन में क्या नहीं खेल सकेंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी? रिपोर्ट से सच आया सामने
बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान

Story Highlights:

IPL 2026 : आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 7 बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने किया था रजिस्ट्रेशन

IPL 2026 : सिर्फ मुस्तफिज़ुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए पिछले महीने मिनी ऑक्शन समाप्त हो चुका है. इस नीलामी में सात बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से सिर्फ एक लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के चलते बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से रोकने के लिए हंगामा मचा हुआ है. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपडेट दी.

एशेज गंवाने के बाद क्या ब्रेंडन मैक्कलम के हाथ से जाएगी इंग्लैंड टीम की कोचिंग?

मुस्तफिज़ुर रहमान का कैसा है आईपीएल करियर?

आईपीएल 2026 सीजन की नीलामी में बांग्लादेश से सिर्फ मुस्तफिज़ुर रहमान को खरीदा गया. केकेआर की टीम ने इस लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ पर 9.20 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है. अगर रहमान को भारत आने की अनुमति नहीं मिलती है, तो यह फ्रेंचाइज़ी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. मुस्तफिज़ुर रहमान अब तक आईपीएल में 60 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं. साल 2016 से लेकर 2025 सीजन तक रहमान सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. आगामी सीजन में वह पहली बार केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे.

जिम्बाब्वे की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 22 साल के तूफानी बल्लेबाज को मिली जगह