Mitchell Starc: आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 13 करोड़ रुपए का चूना लगा है. स्टार्क को आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन साल 2025 मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपए में स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया है. स्टार्क अपनी तेज तेर्रार गेंदों के लिए जाने जाते हैं.
बता दें कि स्टार्क ने आईपीएल 2015 के बाद साल 2018 में एंट्री की थी लेकिन चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. ऐसे में साल 2024 में उनकी दोबारा एंट्री हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस गेंदबाज ने सीजन में कमाल का खेल दिखाया. क्वालीफायर 1 में स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. स्टार्क ने आईपीएल 2024 में कुल 17 विकेट हासिल किए.
बता दें कि स्टार्क की बेस कीमत 2 करोड़ रुपए थी. ऐसे में मुंबई और केकेआर के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन फिर 6.75 करोड़ रुपए के बाद मुंबई पीछे रह गई और फिर केकेआर और दिल्ली के बीच जंग होने लगी. लेकिन 10.50 करोड़ के बाद आरसीबी ने एंट्री की. इसके बाद आरसीबी 11.50 करोड़ तक गई लेकिन अंत में दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया.