IPL Mega Auction 2025 : पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ने आईपीएल ऑक्शन में किया रजिस्टर, जानिए अमेरिका के किन 10 खिलाड़ियों ने दिया नाम ?

IPL Mega Auction 2025 : पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ने आईपीएल ऑक्शन में किया रजिस्टर, जानिए अमेरिका के किन 10 खिलाड़ियों ने दिया नाम ?
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने विकेट लेने के बाद सौरभ नेत्रवलकर

Highlights:

IPL Mega Auction 2025 : अमेरिका के 10 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

IPL Mega Auction 2025 : सौरभ नेत्रवलकर पर सबकी निगाहें

IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 के लिए देश और विदेश के कई खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें भारत के सबसे अधिक 1165 खिलाड़ियों ने जहां रजिस्टर किया तो इसके बाद साउथ अफ्रीका के 91 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने भी अपना नाम नीलामी में दिया है. 

सौरभ ने किया था कमाल 


सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी नाम बनाया. उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के पाकिस्तान टीम हारकर जहां ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इसके अलावा भारत के खिलाफ सौरभ नेत्रवलकर ने विराट कोहली का भी विकेट हासिल किया था. यही कारण था कि सौरभ का नाम काफी चर्चा में रहा और उनको कोई न कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. 


अमेरिकी खिलाड़ियों की लिस्ट 

सौरभ के अलावा अमेरिका के अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया :- 

जुआनॉय ड्रायस्डेल, एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सुशांत मोदानी, सौरभ नेत्रवलकर, स्मित पटेल, हरमीत सिंह और उत्कर्ष श्रीवास्तव.

सौरभ नेत्रवलकर का करियर 


अमेरिकी मूल के सभी खिलाड़ियों का बेस 30 लाख रुपये है और सिर्फ एंड्रीज़ गौस ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका  प्राइस 40 लाख रुपये है. अब देखना होगा कि आईपीएल की कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी इन अमेरिकी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती हैं. जिसमें सौरभ नेत्रवलकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. सौरभ के नाम 56 वनडे मैचों में 88 विकेट और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IPL Mega Auction 2025 : मुंबई फ्रेंचाइजी से खेल चुके इटली के थॉमस ने आईपीएल नीलामी में रखा कदम, जानिए कौन है अपने देश का ये एकमात्र धुरंधर ?

IPL Auction 2025 में युवराज सिंह, कैफ और तेंदुलकर ने भी किया रजिस्टर, जानिए कितनी है इनको शामिल करने की रकम ?