IPL में 174 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का मेगा ऑक्शन की शॉर्टलिस्ट से नाम गायब, किसी फ्रेंचाइज ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

IPL में 174 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का मेगा ऑक्शन की शॉर्टलिस्ट से नाम गायब, किसी फ्रेंचाइज ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
हैदराबाद के मैदान पर अभ्यास करते गंभीर, जडेजा और अमित मिश्रा

Highlights:

अमित मिश्रा का आईपीएल मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों वाली लिस्ट से नाम गायब है

अमित मिश्रा आईपीएल के 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए स्टेज पूरी तरह सेट हो चुका है. इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी. आईपीएल ने इसके लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों को मार्की सूची में रखा गया है. हालांकि इस बीच जो एक नाम गायब है और जिसने सभी फैंस को चौंका दिया है वो भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा का है. अमित मिश्रा एक समय आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. फिलहाल वो 174 विकेटों के साथ 7वें नंबर पर हैं. 

मिश्रा का नाम गायब

अमित मिश्रा का नाम नहीं आना यानी की उनका आईपीएल करियर तकरीबन खत्म हो चुका है. वो पिछले कुछ सीजन से लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते आ रहे हैं. सीनियर लेग स्पिनर ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिर्फ एक मैच खेला था. वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने 3 मैच और फिर साल 2021 में 4 मैच खेले थे. आईपीएल 2017 के बाद से अब तक अमित मिश्रा ने सीजन में 14 मैच नहीं खेले हैं. 

दिग्गज क्रिकेटर ने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. साल 2008 में उन्होंने दिल्ली का दामन थामा था. इसके बाद साल 2011 में वो डेक्कन चार्जर्स में गए. और फिर साल 2013 और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद का साथ थामा. अमित इसके बाद साल 2015 में वापस दिल्ली आए और फ्रेंचाइज के लिए साल 2021 तक खेला. अमित ने हालांकि अपने करियर में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 

लखनऊ के लिए खेला था आखिरी मैच

अमित ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टी20 खेला था. वहीं उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेले हैं. साल 2024 आईपीएल के बाद वो क्रिकेट से दूर हैं. इसके अलावा वो साल 2019 से लिस्ट ए क्रिकेट से दूर हैं. अमित ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2016 में खेला था. 

बता दें कि 574 खिलाड़ियों को इस साल की नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 574 में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें सहयोगी देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. मेगा नीलामी 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल खाली स्लॉट 204 हैं. इनमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहेंगे. सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये वाली बेस प्राइस में 81 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिये हैं. 

ये भी पढ़ें: 

शुभमन गिल की टीम के लिए खेल चुके गेंदबाज ने पाकिस्तान का किया बेड़ा गर्क, बाबर- रिजवान के गलत फैसले ने टीम को डुबोया, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज

विराट कोहली के उड़े होश तो पंत की दो बार ऑस्ट्रेलियाई पिच पर खुली पोल, सिर्फ इन दो बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक, इंट्रा- स्क्वॉड मैच ने टीम की बढ़ाई टेंशन

BGT 2025 : शुभमन गिल बाहर तो राहुल चोटिल, जानें जायसवाल के साथ अब कौन करेगा ओपन, इन तीन बल्लेबाजों पर गंभीर खेल सकते हैं दांव

बड़ी खबर: टीम इंडिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से हुआ बाहर, अब इस मैच में ही वापसी मुमकिन