KL Rahul : केएल राहुल को लखनऊ की टीम से निकालने के बाद संजीव गोयनका ने कसा तंज, कहा - ऐसे खिलाड़ी नहीं चाहिए जो...

KL Rahul : केएल राहुल को लखनऊ की टीम से निकालने के बाद संजीव गोयनका ने कसा तंज, कहा - ऐसे खिलाड़ी नहीं चाहिए जो...
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल नीलामी पूल में शामिल हो सकते हैं. (@BCCI)

Story Highlights:

KL Rahul, IPL Retention 2025 : केएल राहुल लखनऊ से क्यों हुए बाहर ?

KL Rahul, IPL Retention 2025 : LSG के मालिक ने दिया जवाब

KL Rahul, IPL Retention 2025 : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट से सभी को चौंका दिया. लखनऊ के लिए पिछले सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल खुद जगह नहीं बना सके और फ्रेंचाइजी ने अब उनसे आगे बढ़ने का प्लान बना लिया है. लखनऊ के कप्तान राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच पिछले सीजन तीखी बहस भी देखी गई थी. इसके बाद से ही साफ़ हो गया था कि राहुल शायद लखनऊ के लिए अगला सीजन आईपीएल नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में राहुल को निकाले जाने के बाद उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अब बड़ा बयान दिया. 

लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने क्या कहा ?

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी रिटेंशन लिस्ट के बारे में स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 

हमारा सिंपल माइंडसेट है कि हम उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में रहेंगे, जिनके अंदर जीतने की मानसिकता सबसे आगे हैं. जबकि व्यक्तिगत लक्ष्य, और व्यक्तिगत आकांक्षाओं से उसे मतलब नहीं होना चाहिए. हम जितना संभव हो सके उतने खिलाड़ियों को ही रखना चाहते थे. 

 


लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट :- 

निकोलस पूरन: 21 करोड़

रवि बिश्नोई: 11 करोड़

आयुष बडोनी: 4 करोड़


कौन बनेगा लखनऊ का नया कप्तान ?

जाहिर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के पैमान पर केएल राहुल फिट नहीं बैठ रहे थे. राहुल का स्ट्राइक रेट पिछले सीजन काफी चिंताजनक रहा था. उन्होंने टीम के लिए रन बनाए हैं लेकिन खिताब नहीं जिता सके हैं. अब राहुल की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगले सीजन एक नए कप्तान के नाम का ऐलान भी करेगी. जिसमें निकोलस पूरन सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं केएल राहुल को विराट कोहली वाली आरसीबी अपनी टीम में शामिल करके नया कप्तान घोषित कर सकती है. 

ये भी पढ़ें