RR 2025 IPL Retention List : संजू सैमसन सहित राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 'शतकवीर' बैटर को नहीं मिली जगह

RR 2025 IPL Retention List : संजू सैमसन सहित राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, 'शतकवीर' बैटर को नहीं मिली जगह
Yashasvi Jaiswal and Sanju Samson

Highlights:

IPL 2025, RR Retention List : राजस्थान ने 6 खिलाड़ी किए रिटेन

IPL 2025, RR Retention List : युजवेंद्र चहल और अश्विन नहीं बना सके जगह

IPL 2025, Rajasthan Royals Retention List : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी टीम को रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन सहित भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रिटेन रखा. जबकि राजस्थान के लिए आईपीएल में कई शतक ठोकने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम रिटेंशन लिस्ट से गायब रहा. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और आर. अश्विन को भी राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. 


राजस्थान की रिटेंशन लिस्ट 


राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपनी कोचिंग में जिताने वाले राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया है. द्रविड़ की निगरानी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी रिटेन किया है. 

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी :- संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)


जोस बटलर को क्या हुआ ?

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में दो शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लेकिन ऑक्शन में उनकी टीम अपने धाकड़ बल्लेबाज को जरूर हासिल करना चाहेगी. 

राजस्थान के पर्स में कितने करोड़ बचे ?

120 करोड़ की रकम में राजस्थान की टीम ने रिटेंशन में 79 करोड़ खर्च किए हैं. जिससे उनकी टीम 41 करोड़ की रकम लेकर राजस्थान की टीम ऑक्शन टेबल पर लेकर नजर आएगी. 

ये भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई