IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर को मिल रहे हैं कई फ्रेंचाइज से ऑफर, KKR ने अपने कप्तान को रिटेन करने के लिए की अहम मीटिंग

IPL Retention 2025: श्रेयस अय्यर को मिल रहे हैं कई फ्रेंचाइज से ऑफर, KKR ने अपने कप्तान को रिटेन करने के लिए की अहम मीटिंग
Kolkata Knight Riders' captain Shreyas Iyer collects a throw during the Indian Premier League

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर और केकेआर के बीच लगातार मीटिंग चल रही है

केकेआर की टीम अय्यर को रिटेन कर सकती है

आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान 48 घंटे के भीतर होने जा रहा है. ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले ये साफ हो जाएगा कि किस फ्रेंचाइज ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है और किसे रिलीज किया है. केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम की सबसे बड़ी टेंशन यही है कि क्या श्रेयस अय्यर रिटेन हो पाएंगे. अय्यर की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2024 खिताब पर कब्जा किया था. 

लेकिन अब कहा जा रहा है कि अय्यर को कई फ्रेंचाइज से कप्तानी का ऑफर मिल रहा है जिससे केकेआर की टीम टेंशन में है. हमेशा से ही टीम का कप्तान रिटेंशन में सबसे पहले आता है लेकिन अय्यर के साथ ऐसा नहीं है. कुछ दिन पहले ये रिपोर्ट आई थी कि कोलकाता की फ्रेंचाइज 29 साल के खिलाड़ी को रिटेन करने की प्लानिंग नहीं कर रही है. 

हालांकि अब लग रहा है कि श्रेयस अय्यर शायद केकेआर में ही रुकेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइज और अय्यर के बीच लगातार बातचीत हो रही है. इससे पहले पिछले शुक्रवार तक दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. 

श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइज के बीच लगातार हो रही है बातचीत

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइज ने श्रेयस अय्यर से बात की है और वो चाहते हैं कि वो उन्हें कप्तानी दें. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इससे पहले अय्यर रिटेंशन प्लान का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन अब उन्हें टॉप रिटेंशन के तौर पर देखा जा रहा है. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि एक टीम कैप्ड खिलाड़ी को अधिकतर 18 करोड़ रुपए (स्लॉट 1 और 4), 14 करोड़ (स्लॉट 2 और 5) और 11 करोड़ (3).

केकेआर की टीम आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर या फिर नीतीश राणा के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:

गैरी कर्स्‍टन के इस्‍तीफे के बाद पाकिस्‍तान टीम के सपोर्ट स्‍टाफ को लेकर आई बड़ी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को PCB ने बनाया नया फील्डिंग कोच का ऐलान

BAN vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निकाला बांग्लादेश का दम, टॉनी डीजॉर्जी-स्टब्स ने ठोके करियर के पहले शतक, प्रोटीयाज टीम ने बनाए 307 रन