SRH vs RR: इशान किशन ने आईपीएल का पहला शतक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस पर साधा निशाना, बोले- इस टीम का माहौल...

SRH vs RR: इशान किशन ने आईपीएल का पहला शतक लगाने के बाद मुंबई इंडियंस पर साधा निशाना, बोले- इस टीम का माहौल...
ईशान किशन. (@BCCI)

Highlights:

इशान किशन ने अपने 10वें आईपीएल सीजन में पहला शतक लगाया.

इशान किशन पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

इशान किशन ने 47 गेंद का सामना किया और 11 चौके व छह छक्कों से 106 रन की नाबाद पारी खेली.

इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक लगाया. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 106 रन की पारी खेली. यह आईपीएल में उनका पहला शतक है. इशान ने 47 गेंद का सामना किया और 11 चौके व छह छक्कों से सजी नाबाद पारी खेली. इस खेल के चलते हैदराबाद की टीम ने छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च है. इशान किशन ने शतक के बाद अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस पर परोक्ष रूप से हमला बोला. उन्होंने हैदराबाद का माहौल काफी अलग है. 

इशान ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. उनका पहला शतक 10वें सीजन में आया है. वे इससे पहले गुजरात लॉयंस और मुंबई के लिए खेले. हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में शतक लगाने के बाद इशान ने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है. मैं इसकी (शतक) उम्मीद कर रहा था. टीम काफी अच्छा कर रही है और यहां का माहौल काफी अलग है. मैं पिछले सीजन भी शतक चाहता लेकिन अब पहला शतक लगाने की खुशी है. टीम ने मुझ में भरोसा जताया है और मैं अपनी तरफ से उनके लिए सबसे अच्छा करना चाहता हूं. कप्तान ने मुझे काफी आजादी दी और भरोसा जताया है. मैनेजमेंट को सलाम है.'

किशन ने अभिषेक-हेड को सराहा

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक से पहले इशान का आईपीएल में 99 रन सर्वोच्च स्कोर था जो उन्होंने 2020 के सीजन में बनाया था. उन्होंने हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी को सराहते हुए बताया, 'जब अभिषेक (शर्मा) और ट्रेविस (हेड) ने पारी शुरू की तो उन्होंने हम बल्लेबाजों को काफी आत्मविश्वास दिया. उन्हें क्रेडिट जाता है.'

अभिषेक ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंद में 24 तो हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए तीन ओवर में ही 45 रन जोड़ दिए. हेड की पारी में नौ चौके व तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 और हेनरिक क्लासन 14 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा.