IPL मेगा नीलामी में RCB ने जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह दिया, एक इंसान जो...

IPL मेगा नीलामी में RCB ने जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने विराट कोहली को लेकर ये क्या कह दिया, एक इंसान जो...
virat kohli during ipl 2024

Highlights:

जितेश शर्मा आरसीबी में आए हैं

जितेश ने कहा कि वो विराट की कप्तानी में खेलना चाहते हैं

जितेश ने आरसीबी में चुने जाने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया है

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. जितेश ने कहा कि वो अगले सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहेंगे. जितेश को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान 11 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने साइन किया था. विकेटकीपर बैटर मेगा नीलामी के दौरान काफी ज्यादा डिमांड में था. ऐसे में आरसीबी ने उन्हें लेने के लिए पूरी ताकत लगा दी. इस खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक की जगह भरने के लिए लिया गया है. कार्तिक ने रिटायरमेंट ले ली है.

विराट बन सकते हैं कप्तान

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं जिसमें ये कहा जा रहा है कि विराट कोहली अगले सीजन में आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि अब तक न तो विराट और न ही फ्रेंचाइज ने कप्तानी को लेकर कुछ बयान दिया है. जितेश ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था. ऐसे में अब उन्होंने साफ कहा है कि वो कोहली की कप्तानी में खेलना चाहते हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जितेश ने कहा कि, विराट कोहली की कप्तानी में खेलना बड़ी बात है. मैं ऐसा करना चाहता हूं. वो एक ऐसे इंसान हैं जो काफी ज्यादा जोश है और वो लिमिट से आगे जाते हैं. वो हमेशा मैच में बने रहते हैं. ऐसे में वो मुझे गेम को आगे ले जाने में मदद कर सकते हैं. मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश और खुद को फिट रखूंगा. 

भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं आरसीबी में गया

जितेश की पुरानी टीम ने मेगा नीलामी में उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया था लेकिन तभी आरसीबी ने फाइनल कीमत लगाकर उन्हें 11 करोड़ में साइन कर लिया. जितेश ने साल 2022 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था. ऐसे में उनके साथ जितेश ने 3 सीजन खेले और 40 मैचों में 730 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 22.81 की रही और स्ट्राइक रेट 151.14. ऐसे में विकेटकीपर ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मैं आरसीबी का हिस्सा हूं.
 

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...

20 रन के भीतर पाकिस्तान ने झटके सभी 10 विकेट, सूफियान मुकीम ने 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को किया आउट, जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगा सबसे बड़ा दाग

जायसवाल ने गेंद से किया कमाल, 24 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, बची कसर ओपनर ने 36 गेंद पर शतक ठोक पूरी कर दी