जायसवाल ने गेंद से किया कमाल, 24 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, बची कसर ओपनर ने 36 गेंद पर शतक ठोक पूरी कर दी

जायसवाल ने गेंद से किया कमाल, 24 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, बची कसर ओपनर ने 36 गेंद पर शतक ठोक पूरी कर दी
urvil patel after scoring century

Highlights:

विशाल जायसवाल ने गेंद से कमाल कर दिया

विशाल ने 24 गेंदों पर 4 विकेट लिए

इसके अलावा उर्विल पटेल ने 36 गेंदों पर शतक ठोका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट में भिड़ंत होने वाली है. इस मुकाबले में हर किसी की नजर टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर होगी. जायसवाल वही बल्लेबाज हैं जो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने 150 रन से ज्यादा ठोके और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क से भी पंगा लिया. एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में धमाका कर रहे हैं वहीं भारत में विशाल जायसवाल अपनी गेंद से आग उगल रहे हैं. 

जायसवाल का गेंद से धमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात के दो खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. हम यहां विशाल जायसवाल की बात कर रहे हैं जिन्होंने गेंद से कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी ने 4 ओवरों में कुल 4 विकेट लिए. जायसवाल ने समर्थ, कुणाल चंदेला, अखिल सिंह रावत और स्विपनिल सिंह को आउट किया. 

36 गेंदों पर शतक

जायसवाल के अलावा गुजरात के उर्विल पटेल ने भी बल्ले से धमाका किया. इस बल्लेबाज ने हाल ही में 28 गेंद पर शतक ठोका था और रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन अब उर्विल ने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंद पर शतक ठोका. उर्विल जिस टीम के खिलाफ खेल रहे थे उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले स्वप्निल सिंह थे. गुजरात के ओपनर ने 11 छक्के और 8 चौके लगाए और 41 गेंद पर 115 रन ठोके. इस तरह उनकी टीम ने 183 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम ने 8 विकेट और 35 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. 

बता दें कि उर्विल के नाम दूसरा सबसे तेज टी20 शतक ठोकने का रिकॉर्ड है. वहीं उनका 36 गेंद पर ठोका गया शतक किसी भारतीय के दौरान चौथा सबसे तेज शतक है. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा इस लिस्ट में शामिल हैं. पंत ने हिमाचल के खिलाफ साल 2018 में 30 गेंद पर और रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोका था. 

उर्विल हैं अनसोल्ड

बता दें कि उर्विल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में उनकी बेस कीमत पर खरीदा था. ऐसे में वो टीम के साथ दो सीजन तक रहे. लेकिन साल 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में उर्विल ने अपनी पारी से हर फ्रेंचाइज का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. मैच की बात करें तो उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 182 रन ठोके. ऐसे में गुजरात ने 13.1 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा कुल 185 रन बना दिए.

ये भी पढ़ें: 

क्या विराट कोहली एडिलेड टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं? घुटने पर पट्टी बांध ट्रेनिंग करते आए नजर, फैंस की बढ़ी टेंशन, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर काटा बवाल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या को नहीं खोलने दिया खाता

विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर को SBI में मिली नौकरी, धोनी ने दिया था डेब्यू कैप