इंग्लिश स्टार IPL 2025 ऑक्शन से पहले हटा, अब लिया यू-टर्न, नीलामी के लिए देगा नाम, 4 साल में खेले हैं केवल 5 मैच

इंग्लिश स्टार IPL 2025 ऑक्शन से पहले हटा, अब लिया यू-टर्न, नीलामी के लिए देगा नाम, 4 साल में खेले हैं केवल 5 मैच
जोफ्रा आर्चर (दाएं) इंग्लैंड के पेसर हैं.

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर सबसे पहले 2018 में आईपीएल का हिस्सा बने थे.

जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेले थे.

जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझते रहे हैं.

Jofra Archer IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लिस्ट से शुरुआत में हटने के बाद अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने यू-टर्न लिया. वे 24 और 25 नवंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए नाम भेजने जा रहे हैं. जोफ्रा आर्चर ने नीलामी के लिए नाम रजिस्टर कराया था लेकिन जब छंटनी के बाद बीसीसीआई ने लिस्ट जारी की तो उसमें उनका नाम नहीं था. कहा गया कि इंग्लैंड बोर्ड ने एशेज 2025 को देखते हुए उन्हें आईपीएल के लिए एनओसी नहीं दी. उन्हें चोटों से दूर रखने के लिए ऐसा किया. अब इस फैसले में बदलाव किया जा रहा है. वे ऑक्शन के दिन से पहले इसमें शामिल हो सकते हैं.

इंग्लिश वेबसाइट दी क्रिकेटर की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी ने आर्चर और मार्क वुड को एशेज की प्राथमिकता के चलते आईपीएल 2025 में शामिल होने के लिए एनओसी नहीं दी थी. आर्चर इस फैसले से सहमत नहीं थे ऐसे में उन्हें अब एनओसी देने का फैसला किया गया है. हालांकि वुड ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट में क्रिकेट ब्रॉडकास्टर मैट कबीर फ्लॉयड के हवाले से कहा गया है, 'मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ऑक्शन की शुरुआती लिस्ट में शामिल थे लेकिन इन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. सामने आया था कि ईसीबी ने एनओसी देने से इनकार किया था. मैं सुन रहा हूं कि बीसीसीआई, ईसीबी और एजेंट्स के बीच बातचीत चल रही है.'

आर्चर के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की एक वजह बीसीसीआई का एक नया नियम भी है. अगर विदेशी क्रिकेटर मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं होते हैं तब वे अगले मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.

वुड-आर्चर हैं चोटों से परेशान

 

वुड और आर्चर दोनों ही पिछले कुछ सालों में चोटों से जूझते रहे हैं. इस वजह से दोनों ही आईपीएल में लगातार नहीं खेल पाए हैं. आर्चर 2020 सीजन के बाद से केवल पांच आईपीएल मैच खेल सके हैं. यह सभी आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. आर्चर अभी तक आईपीएल में दो टीमों का हिस्सा रहे हैं. सबसे पहले वे राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए थे. इसके बाद 2022 मेगा ऑक्शन में उन्हें मुंबई ने आठ करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन वे तब खेल नहीं पाए थे. इसके बाद 2023 में पांच खेले और कोहनी की चोट के चलते बाहर हो गए थे. आईपीएल 2024 में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था.