आईपीएल 2025 सीजन का 18वां मैच पंजाब के मुल्लांपुर मैदान में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो ड्रेसिंग रूम में जोफ्रा आर्चर आराम से सो रहे थे. लेकिन तभी जल्दी विकेट गिरने के चलते उनको बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. मगर इसके बाद गेंदबाजी में आते ही उन्होंने पहली छह गेंद पर दो विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया.
जोफ्रा आर्चर सोते नजर आए
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो जोफ्रा आर्चर ड्रेसिंग रूम में आराम से सो रहे थे. इसके बाद पारी के 19वें ओवर में जब शिमरोन हेटमायर आउट हुए थे तो इसके फ़ौरन बार जोफ्रा आर्चर को उठाया गया और उनको बल्लेबाजी के लिए तैयार होने को कहा गया. हालांकि आर्चर की बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन वह जमाई लेते हुए बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे थे. इसी घटना का वीडियो सामने आया है.
आर्चर ने पहली छह गेंद पर झटके दो विकेट
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पंजाब के घरेलू मैदान में यशस्वी जायसवाल की 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 67 रन की तूफानी पारी से चार विकेट पर 205 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में आते ही जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपा दिया. आर्चर ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड करके चलता कर दिया. जिससे पंजाब के 11 रन पर दो विकेट गिर गए थे और उनकी टीम बड़े टोटल के आगे बैकफुट पर चली गई थी. जबकि खबर लिखे जाने तक पंजाब के सिर्फ 43 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. जबकि राजस्थान की टीम जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें