RCB के लिए जोश हेजलवुड बाकी IPL 2025 सीजन में खेलेंगे या नहीं? टीम के डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात, कहा - वो अभी हमारे साथ...

RCB के लिए जोश हेजलवुड बाकी IPL 2025 सीजन में खेलेंगे या नहीं? टीम के डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात, कहा - वो अभी हमारे साथ...
आरसीबी के लिए एक मैच के दौरान जोश हेजलवुड

Story Highlights:

जोश हेजलवुड पर बड़ी अपडेट

जोश हेजलवुड ने 10 मैच में झटके 18 विकेट

आईपीएल 2025 सीजन को जबसे एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया. उसके बाद से अपने देश ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले आरसीबी के प्रमुख धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खेलने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. बीते कई दिनों से हेजलवुड के आने और नहीं आने को लेकर मीडिया में तमाम रिपोर्ट्स सामने आईं. लेकिन अब केकेआर के सामने 17 मई को होने वाले मैच से पहले आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबात ने अंदर की बात बताते हुए बड़ी अपडेट दी. 

जोश हेजलवुड को क्या हुआ ?


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से आने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी से जूझ रहे हैं. उनके आईपीएल 2025 सीजन में खेलने को लेकर मो बोबात ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

जोश इस समय एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जो हमारी टीम के साथ नहीं है. वह कंधे की चोट से रिकवरी कर रहा है और हमारी व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनपर नजरें बनाए हुए हैं. वह दिन प्रति दिन आगे बढ़ रहे हैं और खुद को फिट करने के लिए अग्रसर हैं. 


जोश हेजलवुड पपर मंडराए संकट के बादल 


आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट मो बोबात के बयान से साफ़ संकेत मिलता है कि जोश हेजलवुड का अब बाकी आईपीएल 2025 सीजन खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. क्योंकि जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल वाली टेस्ट टीम का हिस्सा भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल के लिए जून की शुरुआत में इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ सकती है. ऐसे में जोश हेजलवुड खुद को फिट करके अब सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि हेजलवुड के जाने से आरसीबी को प्लेऑफ में कदम रखने के करीब काफी बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के तीन मैच बाकी है और प्लेऑफ में मजबूत दावेदारी के लिए उसे एक जीत हर हाल में चाहिए. हेजलवुड ने इस सीजन आरसीबी के लिए 10 मैच में 18 विकेट झटके और शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें :- 

दिल्ली कैपिटल्स को मिली राहत, मुस्तफिजुर रहमान को IPL खेलने की मिली हरी झंडी, लेकिन प्लेऑफ को लेकर जारी संकट! जानें क्या है मामला ?