रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के सबसे धाकड़ पेसर जोश हेजलवुड की वापसी हो चुकी है. हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ चुके हैं. ये खिलाड़ी इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. ऐसे में कंधे की चोट के चलते हेजलवुड 3 मई के बाद से टीम के साथ नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में वो 27 मई को होने वाला मुकाबला खेल सकते हैं. हेजलवुड बीच में भारत- पाकिस्तान जंग के चलते ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. इस दौरान उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अभ्यास करते देखा गया था.
एमएस धोनी ने क्या अपने रिटायरमेंट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को अंधेरे में रखा है? टीम के आखिरी मैच से पहले कोच का बड़ा बयान
हेजलवुड की वापसी से आरसीबी की टीम को मजबूती मिली है क्योंकि टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार मिली थी. इससे टीम अब पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है. ऐसे में अगर टीम को टॉप 2 में खत्म करना है तो पहला क्वालीफायर खेलना है तो टीम को हर हाल में कमाल करना होगा.
टॉप 2 में जगह बनाना चाहती है टीम
गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ आरसीबी से आगे हैं. आरसीबी को टॉप दो में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम मैच जीतना होगा, जिससे उनके अंकों की संख्या 19 हो जाएगी. इसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स में से किसी एक को अपना अंतिम मैच हारना होगा. उस स्थिति में, हारने वाली टीम 19 अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और आरसीबी क्वालीफायर 1 में जगह बना लेगी.
आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन यह वह जगह है जहां उन्हें कई बार असफलता मिली है. टीम नौ बार प्लेऑफ में पहुंची है और तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. हालांकि, आरसीबी ने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके पास शायद अब तक की सबसे संतुलित टीम है और उम्मीदें बहुत अधिक हैं कि टीम आखिरकार पहली ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा पाएगी. यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि वे ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बाद दबाव को कितनी अच्छी तरह से संभालते हैं.