सरफराज खान का इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को भी मौका मत दो

सरफराज खान का इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को भी मौका मत दो
ट्रेनिंग के दौरान सरफराज खान

Story Highlights:

सुनील गावस्कर ने सरफराज खान पर बड़ा बयान दिया है

गावस्कर ने कहा कि सरफराज को और रन बनाने होंगे

टीम इंडिया के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. सरफराज खान का चयन भारत की टेस्ट टीम में नहीं हुआ है. ये वही टीम है जो जून के महीने में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. मुंबई के बैटर को लग रहा था कि उनका चयन टेस्ट टीम में हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सरफराज ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कमाल दिखाया था और पहला टेस्ट शतक ठोका था. इसके बाद सरफराज को बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में चुना गया लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि बैटर को तब झटका लगा जब सेलेक्टर्स ने बिना मौका दिए ही उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया. 

गावस्कर ने आगे कहा कि, ये काफी मुश्किल फैसला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोई रेड बॉल क्रिकेट नहीं था. हां रणजी ट्रॉफी थी लेकिन सरफराज चोटिल थे. ऐसे में वो दिखा नहीं पाए कि वो किस फॉर्म में हैं. आपको रुकना नहीं होता है. हमने पहले भी देखा है कि जो खिलाड़ी 13,14,15 नंबर पर रहा है और अगर टीम सीरीज हार जाती है तो उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है. 

सरफराज के बदले टीम में करुण नायर की एंट्री हुई है. 8 साल बाद करुण को मौका मिला है. ऐसे में गावस्कर ने इसको लेकर कहा कि, जयदेव ने भी अपना पहला टेस्ट काफी पहले खेला था लेकिन उन्हें अगला टेस्ट खेलने में 13 साल लग गए. उनादकट की तरह करुण ने डोमेस्टिक में मेहनत की. यही कारण है कि सेलेक्शन कमिटी उन्हें वापस लाना चाहती थी. उनके पास काउंटी का अनुभव है. ऐसे में ये सही फैसला है.

करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, DC को जीत दिलाने के बाद कहा - पिछले 12 महीने से मैं...