बड़ी खबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टेंशन खत्‍म, IPL 2025 के बाकी बचे मैचों में टीम से फिर जुड़ेगा ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज

बड़ी खबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टेंशन खत्‍म, IPL 2025 के बाकी बचे मैचों में टीम से फिर जुड़ेगा ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज
जॉश हेजलवुड और विराट कोहली

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से फिर जुड़ेगे.

फ्रेंचाइज हेजलवुड की यात्रा व्यवस्था को फाइनल करने के लिए कर रही है काम

भारत  पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद 17 मई से  आईपीएल 2025 फिर शुरू होगा. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब टूर्नामेंट 25 मई की जगह तीन जून को खत्‍म होगा. टूर्नामेंट के आगे खिसकने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्‍लेयर्स के खेलने पर सवाल खड़ा हो गया था, क्‍योंकि 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है.

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस में जॉस बटलर की जगह यह श्रीलंकाई खिलाड़ी खेलेगा प्लेऑफ मैच, पहली बार बनेगा IPL का हिस्सा!

जिसके कई खिलाड़ी आईपीएल टीम का हिस्‍सा है. ऐसे में दोनों देशों के प्‍लेयर्स के वापस भारत लौटने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, अबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार गेंदबाज को लेकर बड़ी खबर आई है. जॉश हेजलवुड आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए बेंगलुरु में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं, जबकि आरसीबी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के साथ यात्रा व्यवस्था को फाइनल करने के लिए काम कर रही है. स्‍पोर्ट्स्‍टार के अनुसार एक सोर्स ने कहा

हमारे पास अभी तक उनके लिए तारीखें नहीं हैं. 

माना जा रहा था कि हेजलवुड कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं. हालाकि उनकी वापसी उनकी रिकवरी की दिशा में एक पॉजिटिव कदम है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 10 पारियों में 18 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में तीसरे स्थान पर हैं. वह वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का भी हिस्सा है, जहां पैट कमिंस की टीम दो बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. 

शुभमन गिल 10वीं, हार्दिक पंड्या 8वीं और सूर्या ने बीकॉम तक की पढ़ाई, रोहित-कोहली, बुमराह, जडेजा कहां तक पढ़े-लिखे हैं