भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बैटर सुरेश रैना की हाल में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ मुलाकात हुई. आईपीएल 2025 रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है. ऐसे में इससे ठीक पहले हर फ्रेंचाइज को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट देनी है. दोनों ही खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम है और दोनों ने मिलकर चेन्नई को कुल 4 खिताब दिलाए हैं जो साल 2010, 2011, 2018 और 2021 है. रैना साल 2022 सीजन में आईपीएल से रिटायर हो गए थे. ऐसे में इस बल्लेबाज ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 39 अर्धशतक हैं. वहीं धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है.
बता दें कि भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं. धोनी ने कहा कि वो क्रिकेट के अपने आखिरी कुछ सालों को एंजॉय करना चाहते हैं. धोनी ने पिछले सीजन में फ्रेंचाइज की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है ऐसे में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चेन्नई किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. धोनी को टीम के भीतर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर लिया जा सकता है. अनकैप्ड नियम की बात करें तो ये उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.
धोनी ने एक इवेंट में आईपीएल में अगले कुछ सालों के लिए खेलने को लेकर कहा था कि मैं ज्यादा से ज्यादा एंजॉय करना चाहता हूं. क्रिकेट के जो भी कुछ साल बचे हैं मैं वो खेलना चाहता हूं. हम अपने बचपन के दिनों में शाम के 4 बजे तक खेला करते थे और गेम को एंजॉय करते थे.