IPL 2025: 2 साल में आईपीएल में नहीं मिला कोई मैच, अब उड़ा दिए 1884 रन, कहा- कुछ बदला नहीं बस...

IPL 2025: 2 साल में आईपीएल में नहीं मिला कोई मैच, अब उड़ा दिए 1884 रन, कहा- कुछ बदला नहीं बस...
करुण नायर

Highlights:

करुण नायर ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन में कुल 1884 रन बनाए.

करुण नायर आखिरी बार आईपीएल 2022 में कोई मैच खेले थे.

करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में लिया था.

आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से शुरू होगा. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले करुण नायर ने उम्मीद जताई है कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और वे अपनी फॉर्म को बनाए रखेंगे. वे आईपीएल 2022 के बाद से कोई मैच इस लीग में नहीं खेल पाए हैं. इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. करुण नायर को 50 लाख रुपये में लिया गया है. 2018 के बाद से उन्हें लगातार आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. इस बार घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है उससे लगता है कि करुण को लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

करुण ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन में कुल 1884 रन बनाए. इनमें 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैच में 779 और रणजी ट्रॉफी में 860 रन शामिल हैं. इन दोनों टूर्नामेंट में उन्होंने कुल नौ शतक लगाए. विदर्भ ने इस बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. करुण ने आगामी आईपीएल को लेकर कहा, 'मुझे दिल्ली कैपिटल्स में लौटने की खुशी है. मैं टीम का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं. मैं हर मैच को उतना ही अहम मानूंगा जितना कि पिछला मैच (रणजी फाइनल) था. मैं बिल्कुल भी नहीं बदला हूं. मैंने प्रोसेस पर भरोसा किया और पूरे टूर्नामेंट में इसे बनाए रखा और इस सीजन के लिए भी यही योजना है.'

करुण नायर ने अपने खेल में क्या बदला

 

करुण ने आगे कहा, 'जितना जल्दी हो सकता है उतना जल्दी मैं अपने प्रोसेस, अपनी लय को हासिल करना चाहूंगा और मैं शुरू से ही अच्छा करने की कोशिश करूंगा और फिर जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़े वैसे ही इसे बेहतर करूंगा. मैं अब हालात के हिसाब से खेलने लगा हूं, कुछ नए शॉट सीखे हैं और जरूरत पड़ने पर वैसे शॉट खेलने का आत्मविश्वास हासिल किया है. अब मैं रिलैक्स रहने की कोशिश करता हूं.'

दिल्ली की टीम ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. टीम ने केवल एक बार 2020 में फाइनल खेला था. इस बार अक्षर पटेल के पास दिल्ली कैपिटल्स की कमान है. उनके नेतृत्व में खेलने को लेकर करुण ने कहा, अक्षर काफी समय से यहां पर है और वह शानदार कप्तान साबित होगा. वह उन खिलाड़ियों में से है जो खेल के सभी चेहरों को जानते हैं और सभी स्थिति व रोल को समझते हैं. वह विविधता भरी भूमिका निभाएगा.