न्‍यूजीलैंड के आगे घुटने टेकने पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने दी सफाई, बोले-हमारे पास तीन डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी थे और बाकी...

न्‍यूजीलैंड के आगे घुटने टेकने पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने दी सफाई, बोले-हमारे पास तीन डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी थे और बाकी...
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बैटिंग करते सलमान आगा

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को पहले टी20 मैच में 9 विकेट से हराया.

पाकिस्‍तान टीम ने 92 रन का टार्गेट दिया था.

न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान को पांच मैचों की टी20 सीरीज के ओपनिंग मैच में 9 विकेट से धूल चटा दी. न्‍यूजीलैंड ने पहले तो पाकिस्‍तान को 91 रन पर समेट दिया  और इसके बाद 92 रन का टार्गेट 59 गेंद पहले एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बाबर आजम  और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में अपना सबसे कम स्कोर बनाया.यह टी20 एशिया कप 2016 के बाद से टी20 क्रिकेट में  उनका सबसे कम स्कोर भी है. 


पाकिस्तान के तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और जैकब डफी ने कहर बरपाया. हार के बाद पाकिस्‍तान के नए कप्तान सलमान आगा ने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी टीम का बचाव किया और अपने अगले मैच से पहले एक साथ बैठकर योजन बनाने की जरूरत पर फोकस करने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, बाकी वह इस पर  एक साथ बैठकर बात करेंगे. 

सलमान ने मैच के बाद कहा-

यह मुश्किल था.हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, मगर  हमें (डुनेडिन से पहले) फिर से एकजुट होने की जरूरत है.उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, बेहतरीन एरिया में थोड़ी सीम मूवमेंट भी थी.हम बैठेंगे, बातचीत करेंगे और अगले मैच के बारे में सोचेंगे. 


उन्होंने आगे कहा- 

हमारे तीन प्‍लेयर्स ने डेब्‍यू किया था. वे जितने अधिक मैच खेलेंगे, उतना अधिक सीखेंगे.न्यूजीलैंड में नई गेंद से कुछ मदद मिलती है, हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. 

डफी और जैमीसन ने मचाई तबाही

पहले टी20 मैच की बात करें पाकिस्‍तान ने मोहम्‍मद हारिस, हसन नवाज और इरफान खान के रूप में एक रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.  पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 32 रन खुशदिल शाह ने बनाए. उनके अलावा जहानदाद खान ने 17 रन बनाए. काइल जैमीसन ने 8 रन पर तीन विकेट  और जैकब डफी ने 14 रन पर चार विकेट लेकर पाकिस्‍तान की पूरी पारी को 18.4 ओवर में 91 रन पर समेट दिया. 92 रन का टार्गेट न्‍यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर  हासिल  कर लिया.
 

इशान किशन का IPL 2025 से पहले तूफान, 23 गेंदों में खेली 64 रन की हाहाकारी पारी, स्‍टार बल्‍लेबाज के दम पर टीम ने 44 गेंदों में बना डाले 117 रन, Video

NZ vs PAK 1st T20I: न्‍यूजीलैंड ने काइल जैमीसन और जैकब डफी के दम पर पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदा, 10 ओवर में हासिल किया 92 रन का टार्गेट