NZ vs PAK 1st T20I: न्‍यूजीलैंड ने काइल जैमीसन और जैकब डफी के दम पर पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदा, 10 ओवर में हासिल किया 92 रन का टार्गेट

NZ vs PAK 1st T20I: न्‍यूजीलैंड ने काइल जैमीसन और जैकब डफी के दम पर पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदा, 10 ओवर में हासिल किया 92 रन का टार्गेट
पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में बॉलिंग करते काइल जैमीसन

Story Highlights:

पाकिस्‍तान ने 92 रन का टार्गेट दिया था.

न्‍यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में टार्गेट हासिल किया.

काइल जैमीसन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

न्‍यूजीलैंड ने काइल जैमीसन और जैकब डफी के दम पर पाकिस्‍तान को पहले टी20 मैच में 9  विकेट से रौंद दिया और इसी के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. काइल जैमीसन और डफी की खौकनाक गेंदबाजी के आगे सलमान आगा  की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम मेजबान टीम को महज 92 रन का टार्गेट ही दे पाई, जिसे कीवी टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जैमीसन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 8 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन पर चार विकेट लिए.

पाकिस्‍तान के दिए 92 रन के जवाब में उतरी न्‍यूजीलैंड ने जबरदस्‍त शुरुआत की. टिम सीफर्ट और फिन एलन की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. दोनों के बीच 5.5 ओवर में 53 रन पर की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को अबरार अहमद ने सीफर्ट को आउट करके तोड़ा. वह 29 गेंदों में 44 रन बनाकर पवेलिय लौटे. वहीं एलन ने 17 गेंदों में नॉटआउट 29 रन और टिम रॉबिनसन ने 15 गेंदों में नॉटआउट 18 रन  बनाए. 

पाकिस्‍तान ने टेके घुटने

इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और उसका ये फैसला सही भी साबित हुआ. पाकिस्‍तान ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज एक रन के भीतर ही गंवा दिए थे. मोहम्‍मद हारिस और हसन नवाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद सलमान ने 18 रन बनाए, मगर इस बीच शादाब खान तीन रन बनाकर आउट हो गए.

सलमान ने पाकिस्‍तान टीम के स्‍कोर को 50 रन के पार पहुंचाया. वह जैकब डफी के शिकार बने. उनके आउट होने के बाद तो पाकिस्‍तानी टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई और देखते ही देखते मेहमान टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. काइल जैमीसन ने 8 रन पर तीन विकेट लिए. वहीं जैकब डफी ने 14 रन पर चार विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस को WPL चैंपियन बनाकर कमाल का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम