हरमनप्रीत कौर ने अपनी अगुआई में मुंबई इंडियंस को दूसरी बार विमंस प्रीमियर लीग (WPL) चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 150 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना पाई और इसी के साथ मुंबई ने 8 रन से फाइनल जीतकर खिताब भी अपने नाम कर लिया. मुंबई की खिताबी जीत की बदौलत हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया और वह एक से ज्यादा बार विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली कप्तान बन गईं हैं. इससे पहले उनकी कप्तानी में मुंबई ने WPL का पहला सीजन जीता.
दिल्ली ने गंवाया लगातार तीसरा फाइनल
दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी. 2023 के फाइनल में दिल्ली को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जबकि 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों शिकस्मत झेलनी पड़ी और अब लगातार तीसरे सीजन भी हार का सामना करना पड़ा. फाइनल गंवाने के दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने कहा
हमने एक और अच्छा सीजन बिताया है और दुर्भाग्य से हम जीत हासिल नहीं कर सके और मुंबई को बधाई, वह पूरे सीजन शानदार रहे हैं.150 रनों का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था.एक और पार्टनरशिप हो सकती थी, लेकिन टीम पर गर्व है. मुंबई ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: