करुण नायर की घातक बैटिंग के पीछे किसका हाथ? साल 2023 में किस भारतीय दिग्गज की शरण में जाकर बदली जिंदगी, जानें इनसाइड स्टोरी

करुण नायर की घातक बैटिंग के पीछे किसका हाथ? साल 2023 में किस भारतीय दिग्गज की शरण में जाकर बदली जिंदगी, जानें इनसाइड स्टोरी
दिल्ली के लिए फिफ्टी जड़ने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर का गरजा बल्ला

आईपीएल में 7 साल बाद ठोकी फिफ्टी

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में तिहरा शतक जड़कर करुण नायर भारतीय क्रिकेट के नायक बन गए थे. लेकिन इस एक पारी के अलावा करुण नायर आगे बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर सके तो साल 2017 में उनकी तिहरे शतक की ख़ुशी गम में बदल गई और वह टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट में डूबते सितारे के तरह हो गए थे. कई साल तक करुण नायर गायब रहे लेकिन बुरे दौर में उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और अब सबको बल्ले से बता दिया कि नायर के अंदर का नायक अभी जिंदा है.
 

2017 में टीम इंडिया से बाहर हो गए थे करुण नायर 

करुण नायर ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2017 में और पिछला वनडे मुकाबला साल 2016 में खेला था. जबकि भारत के लिए वह अभी तक टी20 डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऐसे में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद करुण नायर का नाम फैंस भूलने लगे और इस दौरान आईपीएल में भी वह कुछ कमाल नहीं कर पा रहे थे. अपने प्रदर्शन से निराश करुण नायर की मदद के लिए सबसे पहले क्रिकेट ऑथर मकरंद वैंगंकर सामने आए और उन्होंने साल 2023 में एक भारतीय दिग्गज से करुण नायर को संभालने की रिक्वेस्ट की. 

मकरंद वैंगंकर ने खोला राज 


मकरंद वैंगंकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि साल 2023 तक करुण नायर टीम इंडिया में वापसी नहीं होने और अपने प्रदर्शन से काफी निराश हो चुके थे. इसके बाद मैंने जिम्मी (मोहिंदर) अमरनाथ से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी से बात करिए और इसकी वापसी में मदद करिए, क्योंकि अब तक तो ये आधे दर्जन बार वापसी कर चुका होता. जिम्मी ने फिर करुण नायर को बुलाया और उनके आत्मविश्वास को बूस्टर प्रदान किया. शुक्रिया जिम्मी!

389.50 की खतरनाक औसत से करुण ने की बल्लेबाजी 

साल 2023 में करुण नायर ने जिम्मी से मदद ली तो उसके बाद उनकी बैटिंग और जिंदगी में सब कुछ बदल गया. साल 2024-25 के घरेलू क्रिकेट सीजन में करुण नायर का बल्ला ऐसा गरजा कि चयनकर्ता अजीत अगरकर भी हैरान हो गए. करुण ने लिस्ट ए (50-50 ओवर) यानि विजय हजारे ट्रॉफी के नौ मैचों में पांच शतक जड़े और 389.50 की खतरनाक औसत से 779 रन बनाए. जिसमें सिर्फ एक बार ही वह आउट हुए और आठ बार नाबाद लौटे. इसके अलावा विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में करुण नायर ने इस सीजन 53 की औसत से चार शतक सहित 863 रन ठोके. इस तरह की दमदार बल्लेबाजी के बाद अब करुण नायर ने अपनी शानदार फॉर्म आईपीएल में भी दिखाई. आईपीएल के पहले मैच में ही नायर ने 40 गेंद में 89 रन ठोके और फिर से नायक बनने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें :-