भारत के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. केदार जाधव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेले. जाधव ने 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2020 में आखिरी बार खेले थे. घरेलू क्रिकेट में जाधव महाराष्ट्र टीम का हिस्सा रहे तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: 'मुझे आईपीएल क्रिकेटर बनने में 3-4 साल लग गए', RCB के दो करोड़ वाले सुपरस्टार ने क्यों कहा ऐसा
जाधव ने घरेलू क्रिकेट में भी कमाल किया. उन्होंने 2012 में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. उस सीजन वह महाराष्ट्र की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 2013-14 के रणजी सीजन से जाधव ने कमाल किया. उस सीजन वह छह शतकों के सहारे 1223 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 मैच खेले और 48.03 की औसत से 6100 रन बनाए. इस दौरान 17 शतक व 23 अर्धशतक उनके नाम रहे. अपने आखिरी रणजी सीजन में उन्होंने पांच मैच में 379 रन बनाए. इस दौरान झारखंड के खिलाफ 182 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें