दिल्ली ने जिस गेंदबाज को 10.75 करोड़ में खरीदा उसके सवाल पर भड़क उठे केविन पीटरसन, कहा- बताओ कहां वो फिट बैठता है

दिल्ली ने जिस गेंदबाज को 10.75 करोड़ में खरीदा उसके सवाल पर भड़क उठे केविन पीटरसन, कहा- बताओ कहां वो फिट बैठता है
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन

Story Highlights:

केविन पीटरसन नटराजन के सवाल पर भड़क उठे

पीटरसन ने कहा कि आप बताओ वो कहां फिट बैठता है

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन एक पत्रकार के सवाल पर गुस्सा हो गए. ये सवाल दरअसल टी नटराजन को लेकर था. पत्रकार ने उनसे पूछा कि टी नटराजन प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं. लेफ्ट आर्म सीमर को मेगा नीलामी में दिल्ली ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में नटराजन की जगह मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुषमंथा चमीरा को मौके दिए गए. 

पीटरसन ने अंत में नटराजन को लेकर कहा कि, मैं आपको यहां बताना चाहता हूं कि वो अच्छा कर रहे हैं. उन्हें जो बोला जा रहा है वो कर रहे हैं. जो खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रहे हैं उन्हें पता है कि उनके लिए मौके आने वाले हैं.  पीटरसन ने आगे कहा कि, मैं यहां पैसों की बात नहीं करना चाहता. आप इस लीग में ये देखते हैं कि किस खिलाड़ी ने कितना इम्पैक्ट डाला है. ऐसे में जब खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए तैयार होता है हम उसके लिए टीम में जगह बनाते हैं. हालांकि कुल मिलाकर हमारी टीम अच्छा कर रही है है.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने 6 विकेट से हरा दिया. टीम ने 18.3 ओवरों में ही 163 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया है. अक्षर पटेल एंड कंपनी  पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम ने 9 मैचों में 6 जीत हासिल की है और टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ घर पर ही खेलना है. 
 

RCB से हार के बाद केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - सिर्फ छक्के देखने नहीं आते फैंस बल्कि...