IPL 2025: केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित मददगार पिच की बहस में कूदे, बोले- पता नहीं क्या नियम है लेकिन...

IPL 2025: केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित मददगार पिच की बहस में कूदे, बोले- पता नहीं क्या नियम है लेकिन...
Chandrakant Pandit

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस से 31 मार्च को है.

कोलकाता ने आईपीएल के इस सीजन में दो मैच खेले हैं और एक जीत व हार उसके नाम है.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में एक भी जीत नहीं मिली है.

आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइज के घरेलू हालात का फायदा नहीं मिलने की बात कही जा रही है. कोलकाता नाइट राइ़डर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी से हार के बाद मददगार पिच नहीं मिलने की बात कही थी. फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कहा था कि चेन्नई की पिच अब उनकी टीम के हिसाब से मददगार नहीं है. अब केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी इस बहस में कूद पड़े हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि टीमों को अपने घर पर पिच का नियंत्रण मिलना चाहिए. पंडित ने ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर कहा कि वे वहां से मदद मिलने की उम्मीद रखते हैं. 

चंद्रकांत पंडित ने कहा, एक कोच, 'टीम प्रबंधन के तौर पर हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर तरह की पिच पर खेलें. नियंत्रण क्यूरेटर के हाथ में होगा.' केकेआर के हेड कोच ने कहा कि उनकी टीम ऐसी पिचेज पर खेलेना चाहेगी जहां उनके खिलाड़ियों की स्किल्स को मदद मिले. पंडित के अनुसार, 'इस समय मेरा फोकस अगले मैच पर है. मैं यह सोच ही नहीं रहा कि क्या होना चाहिए और किसके नियंत्रण में क्या है. हमें अगले मैच पर ध्यान देने दीजिए जो कि हमारे लिए बहुत अहम है. मुझे पता नहीं है कि अलग-अलग राज्यों या अलग-अलग मैदानों में फ्रेंचाइज के नियंत्रण को लेकर क्या नियम हैं. इस समय मुझे समझ आता है कि टीम प्रबंधन, कोच, कप्तान हम सभी चाहेंगे कि हमें पिच से मदद मिले. बस यही कहना है.'

जब उनसे पूछा गया कि  क्या आईपीएल टीमों को घरेलू मैदानों पर अधिक मददगार पिचें मिलनी चाहिए तो पंडित ने कहा, ‘इससे कौन खुश नहीं होगा. यह सीधा सा जवाब है.’

मुंबई पर दबाव डालना चाहेगा कोलकाता

 

कोलकाता ने आईपीएल के इस सीजन में दो मैच खेले हैं और एक जीत व हार उसके नाम है. वहीं मुंबई को दोनों मुकाबलों में शिकस्त मिली है. पंडित ने कहा कि उनकी टीम मुंबई पर और ज्यादा दबाव डालना चाहेगी. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम ने जिस तरह से पिछला मैच खेला है मैं बिल्कुल उसके बारे में सोचूंगा. मुंबई इंडियंस ने ऐसा नहीं किया है इसलिए हमें फायदा मिलेगा अगर दबाव बढ़ा पाए. लेकिन मैच मुंबई में है और हमें फौरन कंडीशंस के हिसाब से ढलना होगा. हम यही योजना बना रहे हैं.'