KKR IPL Retention: आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स से होंगे रिलीज! सुनील नरेन और ये तीन भारतीय हो सकते हैं रिटेन

KKR IPL Retention: आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स से होंगे रिलीज! सुनील नरेन और ये तीन भारतीय हो सकते हैं रिटेन
kkr

Highlights:

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइज को अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने की परमिशन दी है.

एक फ्रेंचाइज अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन कर सकती है.

आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिलीज कर सकती है. तीन बार की विजेता फ्रेंचाइज सुनील नरेन के साथ तीन भारतीयों को रिटेन कर सकती है. इसके तहत रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती इस टीम के साथ आगे भी बने रह सकते हैं. नरेन, राणा, रिंकू और चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में टीम के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. राणा तो इनमें अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्होंने पिछले सीजन 19 विकेट लिए थे.यह अभी तक तय नहीं है कि केकेआर रिटेन होने वाले प्लेयर्स को कितनी रकम देगी.  केकेआर ने अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर डेडलाइन है. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर पांचवें रिटेंशन के तौर पर रमनदीप सिंह को देख रही है. वे पंजाब से आते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में यह काम बखूबी निभाया था. अगर केकेआर ने रमनदीप को भी रिटेन किया तब उसके पास ऑक्शन के दौरान केवल एक ही राइट टू मैच विकल्प रहेगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइज को अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने की परमिशन दी है. इनमें अधिकतम पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड हो सकते हैं. इसके तहत पहली स्लैब में 18 करोड़, दूसरी में 14, तीसरी में 11, चौथी में 18 और पांचवीं में 14 करोड़ रुपये रखे गए हैं. अनकैप्ड प्लेयर के लिए चार करोड़ रुपये का स्लैब रखा गया है.

2014 से केकेआर के साथ हैं रसेल

 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क को केकेआर ने पिछले ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में लिया था. इससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन उनका खेल बोली के अनुरुप नहीं था. प्लेऑफ मैचों से पहले वे फीके रहे थे. रसेल का केकेआर से अलग होना बड़ी खबर होगी. वे 2014 से इस फ्रेंचाइज का हिस्सा हैं. उन्हें पिछले मेगा ऑक्शन से पहले 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें क्यों रिलीज किया जा रहा है. इसी तरह से अय्यर की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन में खिताब जीता था. उन्होंने 147 के आसपास की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे.