आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने की अटकलें हैं. माना जा रहा है कि ये सितारे रिटेन नहीं होंगे और ऑक्शन पूल का हिस्सा बनेंगे. इन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइज मोटा पैसा खर्च कर सकती है. लेकिन इनके अलावा एक खिलाड़ी है जिसे लेने के लिए फ्रेंचाइज में होड़ मच सकती है. यह खिलाड़ी अभी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है और उसका रिटेन होना मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में वह ऑक्शन में जाएगा और यहां पर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी आईपीएल चैंपियन टीमें उसे ले सकती है. यह खिलाड़ी है- वाशिंगटन सुंदर.
सुंदर ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे. वे ऑफ स्पिन बॉलिंग करने के अलावा कमाल के बल्लेबाज भी हैं. दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर शतक उड़ाया था. आईपीएल 2024 में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे लेकिन यहां पर इंपैक्ट प्लेयर नियम की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. वे इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीमों का हिस्सा रहे हैं.
सुंदर बनना चाहते हैं ऑक्शन का हिस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुंदर आईपीएल 2025 से पहले ऑक्शन में जाना चाहते हैं. अभी उन्हें लेने के लिए मुंबई, गुजरात और चेन्नई ने काफी रुचि दिखाई है. सुंदर का हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट में होना मुश्किल है. लेकिन यह फ्रेंचाइज इस ऑलराउंडर को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने साथ रखने की कोशिश कर सकती है. हैदराबाद पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन को रिटेन करने को तैयार है. इनके अलावा ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी भी उसकी वान्टेड लिस्ट में हैं.
सुंदर को भारतीय टीम में आर अश्विन का विकल्प माना जा रहा है. उनके अलावा अभी कोई ऑफ स्पिनर नहीं है जिसने गेंद के साथ बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित की है. वे भारत के लिए 52 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिनमें 47 विकेट लिए हैं. उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में चुना गया है.
- Exclusive: गुजरात टाइटंस शुभमन गिल और राशिद खान के साथ इस खिलाड़ी को करेगी रिटेन, मोहम्मद शमी और डेविड मिलर किए जाएंगे रिलीज!
- क्या मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को करेगी रिटेन? टीम के पूर्व कप्तान ने कर दिया सबकुछ साफ