Exclusive: गुजरात टाइटंस शुभमन गिल और राशिद खान के साथ इस खिलाड़ी को करेगी रिटेन, मोहम्मद शमी और डेविड मिलर किए जाएंगे रिलीज!

Exclusive: गुजरात टाइटंस शुभमन गिल और राशिद खान के साथ इस खिलाड़ी को करेगी रिटेन, मोहम्मद शमी और डेविड मिलर किए जाएंगे रिलीज!
Shubman Gill

Highlights:

शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी.

राशिद खान आईपीएल 2022 से गुजरात टाइंटस टीम का हिस्सा हैं.

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसके तहत कप्तान शुभमन गिल, लेग स्पिनर राशिद खान का टीम के साथ बने रहना तय है. ये दोनों इस टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. दोनों 2022 में इस फ्रेंचाइज के आईपीएल में आगमन से ही साथ हैं. इन दोनों के अलावा गुजरात फ्रेंचाइज ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी बरकरार रख सकती है. यह खिलाड़ी भी 2022 से इस टीम के साथ है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और साउथ अफ्रीका के स्टार फिनिशर डेविड मिलर को रिलीज किया जा सकता है. 

स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि शमी और मिलर के लिए टीम ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच इस्तेमाल कर सकती है. टीम केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए तीन आरटीएम के साथ ऑक्शन में जा सकती है. गुजरात ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था. इसके बाद 2023 में भी टीम फाइनल में पहुंची थी और आखिरी गेंद पर उसे हार मिली थी. इन दोनों सीजन में हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान थे. लेकिन वे आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस के साथ चले गए. ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई. उनके नेतृत्व में टीम पिछले सीजन में आठवें नंबर पर रही थी. उसे 14 में से पांच जीत मिली थी.

गुजरात टाइटंस के लिए कैसे खेले हैं मोहम्मद शमी?

 

मोहम्मद शमी 2022 में गुजरात का हिस्सा बने थे. वे चोट की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन 22 और 23 के सीजन में उन्होंने कुल 48 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आठ की इकॉनमी के साथ यह शिकार किए थे. गुजरात ने 2022 मेगा ऑक्शन में उनके लिए 6.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वे इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे. मिलर की बात करें तो वे राजस्थान रॉयल्स में खेलने के बाद गुजरात का हिस्सा बने थे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को तीन करोड़ रुपये में लिया गया था. मिलर ने पिछले तीन सीजन में गुजरात के लिए 950 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 145 के करीब रही है.