गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसके तहत कप्तान शुभमन गिल, लेग स्पिनर राशिद खान का टीम के साथ बने रहना तय है. ये दोनों इस टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. दोनों 2022 में इस फ्रेंचाइज के आईपीएल में आगमन से ही साथ हैं. इन दोनों के अलावा गुजरात फ्रेंचाइज ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी बरकरार रख सकती है. यह खिलाड़ी भी 2022 से इस टीम के साथ है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और साउथ अफ्रीका के स्टार फिनिशर डेविड मिलर को रिलीज किया जा सकता है.
गुजरात टाइटंस के लिए कैसे खेले हैं मोहम्मद शमी?
मोहम्मद शमी 2022 में गुजरात का हिस्सा बने थे. वे चोट की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन 22 और 23 के सीजन में उन्होंने कुल 48 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आठ की इकॉनमी के साथ यह शिकार किए थे. गुजरात ने 2022 मेगा ऑक्शन में उनके लिए 6.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वे इससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे. मिलर की बात करें तो वे राजस्थान रॉयल्स में खेलने के बाद गुजरात का हिस्सा बने थे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को तीन करोड़ रुपये में लिया गया था. मिलर ने पिछले तीन सीजन में गुजरात के लिए 950 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 145 के करीब रही है.
- ऋषभ पंत IPL Auction में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स तिजोरियां खाली कर देगी! एमएस धोनी के रिटेंशन के बीच बड़ी खबर
- IPL Retention: सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले ने आईपीएल टीमों में मचाया हड़कंप, भारतीय खिलाड़ी रिटेन होने में कर रहे आनाकानी