आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हुआ और अभी तक विपराज निगम, आशुतोष शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इस बीच केकेआर के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने अब भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह से मिलने वाली मदद को लेकर बड़ा खुलासा किया. केकेआर में खेलने वाले पंजाब के खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने बताया कि कैसे धूप में खड़े होकर युवराज सिंह ने उनके वीडियो बनाए और फिर मदद करके उनको आगे बढ़ाने में मदद की है.
रमनदीप सिंह का बड़ा खुलासा
पंजाब से आने वाले शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी युवराज सिंह से अक्सर गेम और अपनी बैटिंग को लेकर मदद लेते रहते हैं. इस कड़ी में अब रमनदीप सिंह का नाम भी जुड़ गया है. केकेआर से खेलने वाले रमनदीप सिंह ने एक पॉडकास्ट में कहा,
मैं युवराज सिंह से बात करता रहता हूं और वो पंजाब से हैं. मैं लकी हूं कि उन्होंने मुझे बैटिंग करते देखा है. जब कोविड महामारी के दौरान शुरू में लॉकडाउन हटाया गया था तो हम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में अभ्यास कर रहे थे. उस समय युवराज सिंह भी वहां आते थे. फिर एक दिन उन्होंने मुझे टाइम दिया और मेरे लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़कर अंपायर वाली पोजीशन में खड़े हुए. सेंटर विकेट पर मुझे बल्लेबाजी करने को कहा. उन्होंने मेरे वीडियो बनाए और फिर उसे भेजकर मेरी बैटिंग में कहां कमी है और क्या सुधार करना है. ये सभी चीजें मुझे बताई. जिससे मुझे काफी मदद मिली.
रमनदीप सिंह ने युवराज सिंह की तरह एक ओवर में छह छक्के मारने की इच्छा जाहिर करते हुए आगे कहा,
मैं वास्तव में एक ओवर में छह छक्के मारना चाहता हूं. इसलिए नहीं कि मुझे युवराज का रिकॉर्ड तोड़ना है या ऐसा कुछ. उन्होंने जो किया है वह उल्लेखनीय है. मुझे नहीं पता कि छठी गेंद पर क्या होता है. लेकिन वो जानते थे कि ये लिखा हुआ है. जब ऐसा होना होगा तो होकर रहेगा.
केकेआर के फिनिशर हैं रमनदीप सिंह
27 साल के हो चुके रमनदीप सिंह भारत के लिए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 15 रन जबकि एक विकेट दर्ज है. रमनदीप सिंह साल 2022 सीजन में मुंबई का हिस्सा थे और इसके बाद से केकेआर की टीम में बने हुए हैं. रमनदीप के नाम 21 आईपीएल मैचों में 176 रन छह विकेट दर्ज हैं. वह केकेआर के लिए काफी नीचे बैटिंग करने आते हैं और फिनिशर का रोल अदा करते हैं.