दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों एक विकेट से हार के बाद LSG कोच ने इन खिलाड़ियों को खिलाने की बताई मजबूरी, बोले- काम चलाना होगा, कोई रास्‍ता नहीं है

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों एक विकेट से हार के बाद LSG कोच ने इन खिलाड़ियों को खिलाने की बताई मजबूरी, बोले- काम चलाना होगा, कोई रास्‍ता नहीं है
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते विपराज निगम

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा .

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ को आखिरी ओवर में एक विकेट से हराया.

आशुतोष शर्मा ने लखनऊ की हार की कहानी लिखी.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीन ली. एक समय जहां मुकाबला लखनऊ के खाते में जाता नजर आ रहा था, उसी मैच को आखिरी ओवर में दिल्‍ली ने एक विकेट से जीत लिया. लखनऊ की पूरी टीमू इस हार से निराश हैं. टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूसनर ने तो हार के बाद यहां तक कह दिया कि कुछ खिलाड़ियों को खिलाना मजबूरी है, क्‍योंकि टीम के पास कोई रास्‍ता नहीं है.क्लूसनर का कहना है कि  चोटिल खिलाड़ियों की वापसी से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों से काम चलाने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है.

दरअसल लखनऊ की टीम को आईपीएल का 18वां सीजन  शुरू होने से पहले ही एक साथ कई झटके लग गए थे. लखनऊ के कम से कम चार तेज गेंदबाज आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान और आकाशदीप चोट से जूझ रहे हैं. मोहसिन की जगह तो फ्रेंचाइज ने ऐन वक्‍त पर शार्दुल ठाकुर को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया.

चोट से जूझ रही है टीम

लखनऊ के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद 209 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए.  क्लूसनर ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 

अभी हमारे पास गेंदबाजी में बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं. जब तक हमारे खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी नहीं करते हैं, तब तक हमें अपने वैकल्पिक खिलाड़ियों से ही काम चलाना होगा.

उन्होंने आगे कहा- 

अभी हमारे पास गेंदबाजी में बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं. जब तक हमारे खिलाड़ी चोट से उबरकर वापसी नहीं करते हैं, तब तक हमें अपने वैकल्पिक खिलाड़ियों से ही काम चलाना होगा.

मुकाबले की बात करें  तो लखनऊ ने पहलो बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शुरुआती दो ओवर में ही मुश्किल में डाल दिया था और सात रन पर तीन झटके दे दिए थे. दिल्‍ली की आधी टीम 65 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई थी. हालांकि इसके बाद इम्‍पैक्‍ट पलेयर आशुतोष शर्मा  ने अकेले दम पर ही पैस का पासा पलट दिया और  31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी.

जॉस बटलर क्‍या गुजरात टाइटंस के लिए नहीं करेंगे ओपनिंग? पंजाब किंगस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान शुभमन गिल का चौंकाने वाला बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे संजीव गोयनका, बोले- इस हार के बाद अब 27 मार्च को...