'उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं, मगर...', कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे की चोट पर दी बड़ी अपडेट

'उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं, मगर...', कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे की चोट पर दी बड़ी अपडेट
अजिंक्‍य रहाणे

Story Highlights:

अजिंक्‍य रहाणे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ चोटिल हो गए थे.

उनके हाथ में टांके लगे हैं.

मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनके हाथ पर गेंद लग गई, जिससे उनके हाथ से खून निकलने लगा. रहाणे को दर्द में मैदान से बाहर ले जाया, जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे और उनकी गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने टीम की कप्‍तानी की. कोलकाता की दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 14 रन से जीत के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय ने कप्‍तान रहाणे की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. रहाणे को अंगूठे और उंगुली के बीच चोट लगी है, लेकिन अनुकूल ने कहा कि यह अधिक गंभीर नहीं है. उन्‍होंने कहा-

रहाणे को ठीक होने में दो-तीन दिन लगेंगे. ज्‍यादा जानकारी तो डॉक्टर ही दे सकते हैं. कुछ टांके आए हैं, लेकिन वह ठीक हैं. 

रहाणे शॉर्ट कवर पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए.रसेल के ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेले.कोलकाता के कप्‍तान ने गेंद को रोका, लेकिन वह सही तरीके से नहीं पकड़ पाए और इस वजह से वह चोटिल हो गए.

अनुकूल का प्रदर्शन

कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 204 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्‍ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना पाई.सुनील नरेन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 16 गेंदों में 27 रन बनाए. साथ ही 29 रन पर तीन विकेट लिए. अनुकूल रॉय ने चार ओवर में 27 रन दिए और उन्‍होंने अभिषेक पोरेल का एक विकेट भी लिया. अनुकूल ने बताया कि उन्‍हें मैच से ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में पता चला कि वह खेल रहे हैं. उन्‍होंने कहा- 

मुझे कल (सोमवार को) अभ्यास सत्र के दौरान पता चला कि मैं खेल रहा हूं विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था और गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी. कोलकाता में भी हम इसी तरह के विकेट पर खेलते हैं इसलिए मुझे पता था कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है. 

एशियन गेम्‍स 2026 में भी बरकरार रहेगा क्रिकेट का इवेंट, मिक्‍स्‍ड मार्शल आर्ट के डेब्‍यू पर लगी ऐतिहासिक मुहर

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए इंग्‍लैंड के हेड कोच मैक्‍कलम का बड़ा दांव, 13 मैचों में 55 विकेट लेने वाले अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को बुलाया!