KKR vs GT Predicted Playing 11: कोलकाता में हो सकता है बदलाव तो पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी गुजरात, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

KKR vs GT Predicted Playing 11:  कोलकाता में हो सकता है बदलाव तो पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी गुजरात, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल

Story Highlights:

केकेआर और गुजरात के बीच मुकाबला होना है

केकेआर हार और गुजरात की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है

KKR vs GT Predicted Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है. डिफेंडिंग चैंपियन फिलहाल बैकफुट पर है और पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है. वहीं गुजरात की टीम टेबल में टॉप पर है. 

KKR vs GT Match Prediction: फॉर्म में हैं गुजरात के बल्लेबाज तो KKR के इन तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाई रहाणे की टेंशन, जानें कौन मार सकता है बाजी

केकेआर पर है दबाव

अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को पिछले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 112 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन टीम 95 रन पर ही ढेर हो गई. केकेआर के लिए पॉजिटिव चीज ये है कि टीम में अभिषेक नायर की वापसी हो चुकी है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद नायर अब केकेआर में सामिल हो चुके हैं. 

दूसरी ओर अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो गुजरात ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था जिसमें जोस बटलर के 97 रन की बदौलत टीम ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. 

पिच रिपोर्ट, Pitch Report

ईडन गार्डन्स की पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों की मदद के लिए जानी जाती है. इस मैदान पर जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उसे 40 बार जीत मिली है. वहीं चेज करने वाली टीम को 56 बार जीत मिली है. केकेआर के होम ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर 262 रन का है. 

Weather Update, मौसम का हाल

मौसम की अगर बात करें तो कोलकाता में काफी ज्यादा गर्मी रहने वाली है. पूरे दिन धूप रहेगी. वहीं फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि मैच पर बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो ये 27 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्त्या, अंगकृष रघुवंशी.

दोनों टीमें, KKR vs GT Full Squads:

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसौदिया.

गुजरात टाइटंस की टीमः शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, जेराल्ट कोएट्जे, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स और करीम जनत.

'मुझे वानखेड़े में नहीं आने दिया जाता था', 76 रन की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी, जानें ग्रेड ए से लेकर ग्रेड सी तक खिलाड़ियों को मिलेंगे कितने करोड़ रुपए