IPL 2025: कोलकाता-पंजाब मैच धुला जानिए किस टीम को होगा नुकसान, सामने आई पॉइंट्स टेबल की नई कहानी

IPL 2025: कोलकाता-पंजाब मैच धुला जानिए किस टीम को होगा नुकसान, सामने आई पॉइंट्स टेबल की नई कहानी
IPL rain

Story Highlights:

आईपीएल 2025 में पहली बार कोई मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा.

बारिश से मैच धुला तो कोलकाता और पंजाब को एक-एक अंक मिला.

कोलकाता की पारी के पहले ओवर के बाद आंधी और बारिश आ गई.

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया. पंजाब की पारी होने के बाद जैसे ही कोलकाता के बल्लेबाज खेलने उतरे और एक ओवर पूरा हुआ वैसे ही तेज हवाओं के साथ बरसात आ गई. इसके चलते अंपायर्स ने मैच रोक दिया और खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. तब कोलकाता ने बिना नुकसान के सात रन बना लिए थे. पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था. लगातार बारिश के चलते मैच रद्द हो गया. अब जान लेते हैं कि कोलकाता-पंजाब का मैच धुलने से किस टीम को नुकसान होगा और किसके लिए फायदा रहेगा.

कोलकाता और पंजाब के बीच अगर आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले के अंक बांटे गए तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को फायदा होगा. वह मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर चली जाएगी. लेकिन आगे जाकर पंजाब को नुकसान हो सकता है. उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी बचे मैचों में सारे अंक जुटाने की जरूरत है. ऐसे में कोलकाता से पॉइंट्स शेयर करना नुकसानदेह हो सकता है. पंजाब ने अभी तक आठ  मैच में पांच जीत और 10 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. उसकी नेट रन रेट 0.177 है.

कोलकाता नाइट राइडर्स पर क्या असर पड़ेगा

 

वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को भी नुकसान होगा. अभी यह टीम आठ मैच में तीन जीत और छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है. कोलकाता को ऐसे में बचे हुए सभी मुकाबले जीतने की जरूरत है. पंजाब-कोलकाता का मैच बराबरी पर छूटने पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को राहत मिलेगी. दोनों पंजाब से एक-एक पॉइंट आगे रहेंगी. इन दोनों के पास एक-एक वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी खुश होगी कि उसके और पंजाब के बीच एक अंक का फासला रहेगा जबकि दोनों के समान नौ मैच हो जाएंगे.