KKR vs RCB: कोहली और सॉल्ट के धमाके से RCB की पहले मैच में तूफानी जीत, KKR के होश उड़ा 7 विकेट से चटाई धूल

KKR vs RCB: कोहली और सॉल्ट के धमाके से RCB की पहले मैच में तूफानी जीत, KKR के होश उड़ा 7 विकेट से चटाई धूल
अर्धशतक ठोकने के बाद बल्ले को हवा में लहराते विराट कोहली

Story Highlights:

आरसीबी ने 7 विकेट से मैच जीत लिया है

कोहली और सॉल्ट की बदौलत आरसीबी ने जीत हासिल की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला जीत लिया है. केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल दिखाया और अजिंक्य रहाणे की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो विराट कोहली और फिल सॉल्ट रहे. दोनों ने अर्धशतक ठोके. वहीं रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली. आरसीबी की बल्लेबाजी देख साफ लगा कि इस बार टीम पूरे टूर्नामेंट में निडर होकर खेलेगी. रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में केकेआर ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 174 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने 16.2 ओवरों में ही 3 विकेट गंवा 177 रन बना लिए.

विराट और सॉल्ट ने दिलाई जीत

आरसीबी को 175 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसे में ओपनिंग में फिल सॉल्ट और विराट कोहली आए और दोनों बल्लेबाजों ने आते ही रन बरसाने शुरू कर दिए. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आरसीबी के लिए दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बना दिया. आरसीबी ने 6 ओवरों में 80 रन ठोके. इसमें विराट ने 13 गेंदों पर 29 और सॉल्ट ने 23 गेंदों पर 49 रन बनाए. हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट के रूप में टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने सॉल्ट को 56 रनों पर आउट कर दिया. सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन ठोके. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. 
 

विराट कोहली दूसरे छोर से तेजी से रन बना रहे थे. ऐसे में अब उनका साथ देने देवदत्त पडिक्कल आए लेकिन सुनील नरेन ने उन्हें 10 रन पर आउट कर दिया. इस बीच विराट ने अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट ने 30 गेंदों पर 50 रन ठोके. और फिर रजत पाटीदार ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. रजत ने 16 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 34 रन ठोके. उन्हें वैभव अरोड़ा ने आउट किया. रजत जब आउट हुए तब टीम को 30 गेंदों पर 18 रन बनाने थे और फिर लियम लिविंगस्टन ने आकर 5 गेंदों में 15 रन ठोक जीत दिला दी. विराट कोहली ने नाबाद 59 रन ठोके. कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए और 4 चौकै और 3 छक्के लगाए. 

केकेआर की तरफ से सिर्फ रहाणे चमके

केकेआर की बात करें तो ओपनिंग के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन आए. नरेन ने बल्ले से धमाका किया जबकि डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. नरेन ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के ठोके. 

रहाणे ने ठोका अर्धशतक

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार खेल दिखाया और 31 गेंदों पर 56 रन ठोके. रहाणे ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह 12 रन और आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर फ्लॉप रहे. आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, रसिख ने 1 विकेट, क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट और सुयश शर्मा ने 1 विकेट लिए.

शांत रहने वाले अंजिक्य रहाणे ने टॉस के वक्त ईंट का जवाब पत्थर से दे डाला, रजत पाटीदार को सुनाते हुए कहा- मैं भी इस मैच में...