IPL 2025 में केएल राहुल की वापसी कंफर्म, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जानिए कब और किस टीम के सामने करेंगे आगाज?

IPL 2025 में केएल राहुल की वापसी कंफर्म, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जानिए कब और किस टीम के सामने करेंगे आगाज?
केएल राहुल

Highlights:

आईपीएल में केएल राहुल का अब होगा आगाज

दिल्ली के लिए मैच खेलने को तैयार केएल राहुल

आईपीएल 2025 सीजन का दसवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मुकाबला मिस करने वाले धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी अब तय हो चुकी है. जो बेटी के जन्म के चलते अपनी टीम के लिए पहला मैच नहीं खेल सके थे. राहुल की वापसी पर बड़ी अपडेट दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने दी है. 

विपराज ने राहुल की वापसी पर लगाई मुहर 


केएल राहुल हाल ही में पहली बार पिता बने और इसके चलते वह लखनऊ के सामने दिल्ली का पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे. अब राहुल टीम से जुड़ चुके हैं और वह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. राहुल की वापसी पर दिल्ली के विपराज निगम ने कहा, 

निश्चित तौरपर इस बार केएल राहुल हमारी टीम के साथ होंगे. जिससे टीम में और अधिक संतुलन आएगा. आप एक मैच के आधार पर किसी भी टीम को जज नहीं कर सकते हैं. हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और पूरी तरह से सक्षम हैं. उम्मीद है कि आने वाले मुकाबले में हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. 

विपराज ने डेब्यू पर कही बड़ी बात 


विपराज ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए अपनी चौथी गेंद पर एडन मार्करम का विकेट हासिल किया. जबकि बल्लेबाजी में भी तूफानी तेवर से 15 गेंद में 39 रन बनाए थे. उन्होंने आगे कहा, 

डेब्यू मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने जिस तरह से मुझपर भरोसा जताया. मैं पहले नर्वस था लेकिन बाद में काफी सहज हो गया था. पहले मैच में प्रदर्शन करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और उम्मीद करता हूं कि अपनी फॉर्म को बरकरार रखूंगा. 

दिल्ली और हैदराबाद का कब होगा मुकाबला ?


दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने पहले मैच में लखनऊ के सामने हारे हुए मैच में जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब दिल्ली का मुकाबला रविवार यानी 30 मार्च को सनराइजरस हैदराबाद से होगा. जिसमें केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन का आगाज करने उतरेंगे. 

ये भी पढ़ें :-