केएल राहुल ने माना है कि पिछले कुछ सीजन में वे सफेद गेंद क्रिकेट में अलग मानसिकता से खेल रहे थे. वे चौके-छक्के लगाने का आनंद लेना भूल गए थे और खेल को आखिर तक ले जाने की प्लानिंग के साथ खेल रहे थे. केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद यह खुलासा किया. वे इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. अभी तक उन्होंने दो मैच खेले हैं और इनमें वे पुराने अंदाज में खेलते हुए दिख रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राहुल ने पांच गेंद में 15 रन बनाए थे. अब उनका कहना है कि जो टीम ज्यादा चौके-छक्के लगाती है वही मैच जीतती है.
राहुल की टी20 स्ट्राइक रेट में पिछले कुछ सीजन में कमी देखी गई. उन्होंने 2020 में 129.34 और 2023 में 113.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. 2019 के बाद आईपीएल में उनकी स्ट्राइक रेट 138.8 से ऊपर नहीं गई. इस दौरान वे लगातार कप्तान के रूप में खेल रहे थे. 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे तो 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स के. राहुल ने iplt20.com के लिए केविन पीटरसन के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने पिछले एक साल में वनडे-टी20 के खेल पर काफी काम किया है. अभिषेक नायर को बहुत क्रेडिट जाता है. जब से वह भारतीय टीम के साथ आए हैं तब से मैंने उनके साथ काफी काम किया. हमने मेरे सफेद गेंद क्रिकेट पर बात करते हुए घंटों-घंटों बिताए हैं. हमने बॉम्बे (मुंबई) में घंटों तक साथ में काम किया और इस दौरान मुझे सफेद गेंद क्रिकेट में मजा आने लगा.'
राहुल बोले- टी20 चौके-छक्के लगाने का खेल है
आईपीएल 2025 में राहुल अभी तक दो मैच में आठ चौके व चार छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं चौके-छक्के लगाने का आनंद लेना भूल गया था. मैं खेल को आखिर तक ले जाना चाहता था और यह बात मेरे दिमाग में चिपक गई थी. लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि मुझे फिर से पुराने रास्ते पर जाना होगा. क्रिकेट बदल गया है और टी20 क्रिकेट विशेष तौर पर केवल चौके-छक्के लगाने के बारे में है. जो टीम ज्यादा चौके-छक्के उड़ाती है वही जीतती है. इसलिए फिर से क्रिकेट में मजा आ रहा है. मैं खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा, न यह सोच रहा कि खेल को आखिर तक ले जाना है. केवल गेंद को देखना है और आक्रामक होना है और गेंदबाज पर दबाव डालना है.'