MS Dhoni ने IPL संन्यास पर खुद ही कह दी सारी सच्चाई, बताई पूरी प्लानिंग

MS Dhoni ने IPL संन्यास पर खुद ही कह दी सारी सच्चाई, बताई पूरी प्लानिंग
दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान शॉट खेलते धोनी

Highlights:

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं.

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं.

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी में जूझते हुए दिखे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की अटकलें चरम पर है. आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले को देखने के लिए उनके परिवार के लोग पहुंचे थे. इसके बाद कहा जाने लगा कि धोनी रिटायर होने वाले हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब एमएस धोनी ने संन्यास के सवाल पर खुद ही जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि कब और कैसे वे आईपीएल से दूर हो सकते हैं. वे इस आईपीएल सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं. उन्हें चेन्नई से पांच करोड़ रुपये मिले हैं. 

धोनी ने अपनी ऐप पर रिलीज किए गए एक इंटरव्यू पर संन्यास के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं. मैंने इसे एकदम सामान्य रखा है. एक बार में एक साल. मैं अभी 43 साल का हूं जब तक यह सीजन पूरा होगा तब तक मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए मेरे पास 10 महीने यह फैसला करने को कि क्या मुझे एक साल और खेलना है. और यह फैसला मैं नहीं करूंगा, शरीर करेगा कि आप खेल सकते हो या नहीं. एक साल तक पूरा फोकस है कि अभी क्या करना है. उसके बाद देखेंगे ना. 8-10 महीने का समय है. ' 

धोनी का कमाल का है आईपीएल करियर

 

धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने पांच बार खिताब जीते हैं और कुल नौ बार फाइनल खेले हैं. वे 2008 से यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. 2016 और 2017 के सीजन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सबमें वह चेन्नई की तरफ से खेले हैं. कुछ सीजन पहले वह घुटने के दर्द से परेशान थे. उन्होंने इसकी सर्जरी कराई है. लेकिन बताया जाता है कि वह इससे पूरी तरह नहीं उबरे हैं. पिछले दिनों चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि धोनी के घुटने में समस्या है. इसलिए वह ज्यादा बैटिंग नहीं कर सकते हैं.