एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान, चेन्नई की हार के बाद बता दी पूरी कहानी

एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान, चेन्नई की हार के बाद बता दी पूरी कहानी
MS Dhoni (Courtesy: AP)

Highlights:

एमएस धोनी के माता-पिता CSK vs DC मैच देखने को चेन्नई गए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में लगातार तीन मैच हार चुकी है.

धोनी ने आईपीएल 2025 में 4 मैच में 76 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच खेला गया. सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के दावे किए गए. धोनी के माता-पिता के मैच देखने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम आए थे और इसके बाद रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई. अब इस पर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान आया है. उनका कहना है कि धोनी के संन्यास की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वे अब उनसे इस बारे में पूछते ही नहीं है.

फ्लेमिंग ने दिल्ली से हार के बाद धोनी के संन्यास पर कहा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अभी भी मजबूती से आगे जा रहे हैं. मैं इन दिनों उनसे पूछता भी नहीं हूं.' धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को 2020 में छोड़ चुके हैं मगर आईपीएल खेल रहे हैं. इस सीजन वे अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर सीएसके का हिस्सा हैं. उन्हें चेन्नई ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मगर आईपीएल 2025 में चेन्नई और धोनी दोनों ही संघर्ष कर रहे हैं.

चेन्नई की बादशाहत पर फिर रहा पानी

 

चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन का आगाज किया था मगर अब लगातार तीन मैच गंवा दिए. पहले आरसीबी ने हराया फिर गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से मात मिली तो अब दिल्ली ने पीटा. बेंगलुरु ने 17 साल तो दिल्ली ने 15 साल में पहली बार चेन्नई में सुपर किंग्स को हराया है.

धोनी और चेन्नई दोनों IPL 2025 में कर रहे संघर्ष

 

धोनी इस सीजन अभी तक चेन्नई के चारों मैचों में बैटिंग को उतरे हैं. इनमें 76 रन उन्होंने बनाए हैं जो 138.18 की स्ट्राइक रेट और 76 की औसत के साथ आए हैं. पांच चौके व चार छक्के उन्होंने लगाए हैं. मगर उनके आखिरी ओवर्स में क्रीज पर रहने के दौरान लगातार तीन बार चेन्नई हार चुकी है. इस दौरान दो बार टीम के पास जीत का मौका था. मगर धोनी का बल्ला पहले की तरह नहीं चला.