केएल राहुल ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया. उन्होंने रिटेन होने के बजाए मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया है. वे 2018 के बाद पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. केएल राहुल ने कहा कि वे अब ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें खेलने की आजादी हो और टीम का माहौल संतुलित रहे. राहुल 2022 से लखनऊ टीम का हिस्सा थे और यहां पर कप्तानी संभाल रहे थे. आईपीएल 2024 में उनके नेतृत्व में टीम सातवें स्थान पर रही थी. सीजन के दौरान राहुल को टीम मालिक संजीव गोयनका का गुस्सा भी झेलना पड़ा था. इसके बाद से लग रहा था कि राहुल इस फ्रेंचाइज से अलग हो जाएंगे.
राहुल बोले- शांत ड्रेसिंग रूम बनाना चाहा
राहुल ने गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लेते हुए बताया कि इन आईपीएल फ्रेंचाइज का माहौल काफी शांत रहता है. उन्होंने भी लखनऊ में ऐसा ही करने की कोशिश की थी. राहुल ने कहा,
आईपीएल में दबाव पहले से ही रहता है, यह काफी ज्यादा है. आपको गुजरात और सीएसके जैसी टीमें दिखती हैं और बाकी टीमें भी और आप देखते हैं कि जब वे जीतते या हारते हैं तो वे काफी संतुलित दिखते हैं और ड्रेसिंग रूम शांत रहता है. एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे लिए यह काफी अहम है. मुझे लगता है कि अगर ऐसा होत है तो सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का सबसे अच्छा मौका मिलता है. हमने लखनऊ में एंडी फ्लॉवर (मुख्य कोच) और जीजी (गौतम गंभीर) के साथ पहले और पिछले साल (जस्टिन) लैंगर के साथ ऐसा ही माहौल बनाने की कोशिश की. मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार था. मेरा मानना है कि कभीकभार आपको अलग होने और खुद के लिए कुछ अच्छा ढूंढ़ना चाहिए.