IPL 2025 में केएल राहुल कब खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच? तारीख के साथ सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2025 में केएल राहुल कब खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच? तारीख के साथ सामने आई बड़ी अपडेट
ट्रेनिंग सेशन के दौरान केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल दिल्ली की टीम से जुड़े

केएल राहुल की कब होगी वापसी

आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मुकबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के जबड़े से जीत छीन ली थी. दिल्ली की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे और उन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली थी. लेकिन दिल्ली के लिए पहले मैच में केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे और अब पिता बनने के बाद वह वापस टीम से जुड़ चुके हैं. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर राहुल की आईपीएल के जारी सीजन में मैदान पर कब वापसी होगी. 

केएल राहुल की वापसी पर बड़ी अपडेट 


केएल राहुल हाल ही में पिता बने और उनको बेटी हुई है. राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी साल 2023 में हुई थी और अब उनके घर में एक नन्हीं पारी आ चुकी है. पहली बार पिता बनने के बाद राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प से दोबारा जुड़ चुके हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ केएल राहुल अब दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 सीजन का अगला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली और हैदराबाद के बीच अगला मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा. यानि राहुल इस दिन से आईपीएल के जारी सीजन में आगाज करने उतरेंगे. 

राहुल को मिले 14 करोड़ 


केएल राहुल की बात करें तो पिछले सीजन तक वह लखनऊ के कप्तान थे. लेकिन लखनऊ ने उनको रिटेन नहीं किया तो दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में राहुल को 14 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल कर लिया था. राहुल ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार पारी में 140 रन बनाए थे. जबकि आईपीएल में वह 132 मैचों में 45 की औसत से 4683 रन बना चुके हैं. ऐसे में राहुल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग में काफी मजबूती मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस की डिनर पार्टी में जमकर हुई मस्ती, ताश खेलते नजर आए खिलाड़ी, VIDEO वायरल