लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देगी. 20 जनवरी को कोलकाता में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को नेतृत्व देने का ऐलान हुआ. इस मौके पर फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में ऋषभ पंत कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसा गौरव हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्शन के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि टीम की कमान किसके पास होगी. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे. वहां वे कप्तान भी रहे हैं. आईपीएल 2025 ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रकम में पंत को लिया था.
पंत अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं और 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी लखनऊ को भी खिताबी कामयाबी का इंतजार है. ऐसे में गोयनका ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए पंत की कप्तानी की संभावनाओं पर कहा, 'देखिए मैं तो मानता हूं कि ऋषभ में वह काबिलियत है वह खेल का सबसे सफल कप्तान हो. मैं तो यह चाहता हूं. अभी लोग कहते हैं कि माही और रोहित शानदार कप्तान हैं और वे दोनों हैं भी. आगे चलकर अगली पीढ़ी यह कहे कि माही, रोहित और ऋषभ. मुझे भरोसा है कि यह होगा.'
LSG के मालिक संजीव गोयनका टीम पर क्या बोले
पंत आईपीएल में गोयनका की लखनऊ टीम के दूसरे कप्तान हैं. इससे पहले पिछले तीन सीजन में केएल राहुल पर यह दारोमदार था. लखनऊ 2022 और 2023 में प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. आईपीएल 2024 में टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी. गोयनका ने आईपीएल में पिछले तीन साल के अनुभव को लेकर आगे की रूपरेखा को लेकर कहा, 'इस टीम में अनुभव और नौजवानों का अच्छा मिश्रण है. इसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीतने की तमन्ना रखते हैं. मुझे लगता है कि बहुत अच्छा संतुलन है. तो यूथ भी है, अनुभव है, काबिलियत और प्रॉमिस भी है. इसलिए सब कुछ ठीक है. अब प्रदर्शन के बारे में तो कोई नहीं कह सकता.'