ऋषभ पंत को IPL Auction में पंजाब किंग्स में जाने का लग रहा था डर, LSG कप्तान बनने के बाद बोले- मेरे को चिंता थी कि...

ऋषभ पंत को IPL Auction में पंजाब किंग्स में जाने का लग रहा था डर, LSG कप्तान बनने के बाद बोले- मेरे को चिंता थी कि...
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान हैं.

Highlights:

ऋषभ पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में लिया था.

लखनऊ सुपर जायंट्स ऋषभ पंत की आईपीएल में दूसरी ही टीम है.

ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे.

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए. फ्रेंचाइज की तरफ से कोलकाता में हुए एक इवेंट में उनके नाम का ऐलान हुआ. ऋषभ पंत इससे पहले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. वहां से रिलीज होकर वे लखनऊ का हिस्सा बने थे. केएल राहुल पिछले सीजन तक इस फ्रेंचाइज की कमान संभाल रहे थे. पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में लिया था. इससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन पंत को ऑक्शन के दौरान डर लग रहा था कि वे कहीं पंजाब किंग्स का हिस्सा न बन जाएं.

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में यह खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मेरे को केवल एक ही का टेंशन था... वह था पंजाब किंग्स. क्योंकि पागलपन हो जाता. पंजाब के पास 120 करोड़ रुपये थे, उसके बाद दूसरी टीम के पास में 82 करोड़ थे. अगर आप चाहो तब भी. फिर जब श्रेयस (अय्यर) पंजाब चला गया तब मेरे हिसाब से मैं एलएसजी जा सकता हूं. ऐसी संभावना है. लेकिन ऑक्शन में आप कुछ कह नहीं सकते. इसलिए मैंने सोचा कि इंतजार करता हूं और उम्मीद बांध रखी थी.'

ऋषभ पंत कैसे लखनऊ का हिस्सा बने

 

आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंत के बाद अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उनके लिए 26.75 करोड़ रुपये पंजाब ने खर्च किए थे. ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इस पर दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली के साथ इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ले लिया. लखनऊ पंत की आईपीएल में दूसरी ही टीम है. वे 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे और 2021 में वहां पर कप्तान बने थे. 

ऋषभ पंत ने लखनऊ से जुड़ने पर क्या कहा

 

पंत ने अपनी नई आईपीएल टीम को लेकर कहा, ‘मैं इस टीम के साथ खुश हूं. हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. हम वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं, जहां होना चाहिए. लेकिन अब सफर यह है कि इस टीम को नई ऊंचाइयों तक कैसे ले जाते हैं. मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगाय यह मेरा आपसे वादा है. मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा. मैं नई शुरुआत और नई ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं.’

ये भी पढ़ें