Breaking : ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान, IPL 2025 में टीम के इन धुरंधरों के साथ करेंगे धमाका

Breaking : ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान, IPL 2025 में टीम के इन धुरंधरों के साथ करेंगे धमाका
ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्‍तान बन गए हैं

पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था.

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्‍तान बन गए हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को 20 जनवरी को फ्रेंचाइज ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी. फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका का कहना है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिस वक्‍त उन्‍होंने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था, उसी वक्‍त उन्‍होंने कप्‍तान को लेकर फैसला ले लिया था. गोयनका ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. 

मेगा ऑक्‍शन में पंत पर लखनऊ ने ऐसा दांव खेला था कि हर कोई देखता रह गया. गोयनक पंत को खरीदने के इरादे से ऑक्‍शन टेबल पर बैठे थे. पंत के लिए लखनऊ के साथ सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बोली लगाई था. जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करके उन्‍हें वापस खरीदना चाहा था, मगर गोयनका ने उस वक्‍त बड़ा दांव खेल दिया था. 


पंत की बोली जब 20.50 करोड़ रुपये तक पहुंची थी तो दिल्‍ली ने  राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, मगर इसके बाद लखनऊ ने सीधे 6.25 करोड़ रुपये का दांव लगाया. इससे पंत की कीमत 27 करोड़ रुपये हो गई. जिसके बाद दिल्ली को पीछे हटना पड़ा और इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में पंत लखनऊ में शामिल हो गए. पंत के पास कप्‍तानी का काफी अच्‍छा अनुभव है. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी की है, मगर अब वो इस सीजन में डेविड मिलर, आकाश दीप, एडेन मार्करम, आवेश खान के साथ मिलकर लखनऊ के लिए धमाका करने के लिए तैयार हैं.

IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: 

रिटेन किए गए खिलाड़ी- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी - ऋषभ पंत (कप्‍तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

ये भी पढ़ें- 

नीरज ने हिमानी से कहां और किन लोगों के बीच की शादी, हनीमून के लिए कहां गए, तस्वीरों में देखिए पूरी डिटेल

गौतम गंभीर-हार्दिक पंड्या के बीच नेट्स से दूर आधे घंटे हुई बातचीत, उपकप्‍तानी के बवाल के बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में क्‍या हुआ?

10 चौके-6 छक्‍के, IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने तूफानी शतक ठोक MI को दिलाई धमाकेदार जीत, ILT20 इतिहास की खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी