LSG के हारते ही मैदान पर आ गए फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत से काफी देर तक की बात, फैंस बोले- केएल राहुल की याद आ गई

LSG के हारते ही मैदान पर आ गए फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत से काफी देर तक की बात, फैंस बोले- केएल राहुल की याद आ गई
ऋषभ पंत से बात करते संजीव गोयनका

Story Highlights:

संजीव गोयनका और ऋषभ पंत का क्लिप वायरल हो रहा है

हार के बाद पंत से गोयनका बात करते हुए नजर आए

IPL 2025: राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हुए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 210 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. हालांकि, आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसने टीम को मजबूती दी.

आखिरी ओवरों में दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया. लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं, क्योंकि उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हो गए. अंत में पंत के पास मोहित शर्मा को स्टम्पिंग करने का कमाल का मौका था लेकिन वो चूक गए और इसके बाद आशुतोष ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी. 

संजीव गोयनका ने की पंत से बात

मैच के तुरंत बाद ऋषभ पंत से बात करने फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर आ गए. इस दौरान संजीव ने पंत से काफी बात की. पंत को यहां गोयनका को काफी कुछ समझाते हुए देखा गया. इस दौरान टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद थे. ऐसे में पंत उन्हें भी समझा रहे थे. इस बीच फैंस ने जैसे ही इस वीडियो को देखा तुरंत ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब सभी इसका तुलना केएल राहुल से कर रहे हैं. साल 2024 में लखनऊ की हार के बाद गोयनका को राहुल पर गुस्सा करते देखा गया था. 

मैच की बात करें तो लखनऊ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 209 रन ठोके. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3, विपराज निगम ने 1, मुकेश कुमार ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी और पहले ही ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. 65 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन आशुतोश शर्मा डटे रहे और नॉन स्ट्राइक वाले बल्लेबाजों को मोटिवेट करते रहे. टीम को 12 गेंदों पर 22 और फिर 6 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. जब टीम को 5 रन बनाने थे आशुतोष ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी.

DC vs LSG: अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद अपनी कप्तानी का बनाया मजाक, बोले- अब लोग...

कई नए क्रिकेटर्स इसके बारे में शिकायत करेंगे, जीत के बाद डुप्लेसी ने आशुतोष नहीं इस खिलाड़ी को बताया हीरो, कहा- मैं तो 5 मसाला चाय...