पंजाब किंग्स ने श्रेयय अय्यर की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के मैदान यानी की इकाना स्टेडियम में अदब से हराया है. पंजाब ने टॉस जीता और लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लेकिन टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 171 रन ही बना पाई. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के 69 रन और कप्तान अय्यर की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम को 16.2 ओवरों में 8 विकेट से जीत दिला दी. लखनऊ सुपर जायंट्स की ये लगातार दूसरी हार है. अय्यर और प्रभसिमरन बैटिंग के लिए पंजाब के हीरो रहे.
छा गए प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था. ओपनिंग के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह आए लेकिन 8 रन पर दिग्वेश राठी ने आर्य को आउट कर दिया. अब कप्तान श्रेयस अय्यर की बारी थी. प्रभसिमरन तेजी से रन बना रहे थे और खूब चौके- छक्के लगा रहे थे. वहीं अय्यर उनका भरपूर साथ दे रहे थे. इस दौरान प्रभसिमरन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. प्रभसिमरन को भी राठी ने ही आउट किया.
अय्यर की कप्तानी पारी
अब क्रीज पर अय्यर का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नेहल वढेरा आए. टीम को जीत के लिए 47 गेंदों पर 52 रन बनाने थे. नेहल वढेरा ने आते ही तेज खेलना शुरू कर दिया. दूसरे छोर से अय्यर पूरी तरह से जम चुके थे. लखनऊ को विकेट की तलाश थी लेकिन पंजाब के बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे थे. अंत में वढेरा ने चौके- छक्के ठोक टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. लेकिन विनिंग रन अय्यर ने ठोके और अपना अर्धशतक पूरा कर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. लखनऊ की तरफ से सिर्फ दिग्वेश को ही 2 विकेट मिले.
सिर्फ पूरन और बडोनी का चला बल्ला
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. क्रीज पर ओपनिंग के लिए एडन मार्करम और मिचेल मार्श आए. लेकिन मार्श को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अगला विकेट एडन मार्करम का गया जब उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने सिर्फ 28 रन पर आउट कर दिया. 35 रन पर टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब ऋषभ पंत सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
निकोलस पूरन ने यहां तेजी से रन बनाए और 30 गेंदों पर 44 रन ठोके. पूरन ने पारी में 2 छक्के और 5 चौके लगाए. दूसरी ओर उनका साथ आयुष बडोनी ने दिया. बडोनी ने 33 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाए. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेविड मिलर आए थे लेकिन वो सिर्फ 19 रन ही बना पाए. अंत में अब्दुल समद ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 12 गेंदों पर 27 रन बना टीम के स्कोर को 171 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान टीम ने 7 विकेट गंवाए.
पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही ऋषभ पंत को क्यों सता रहा है हार का डर, बोले- बहुत से लोग..