LSG vs SRH IPL 2025: LSG vs SRH: सनराइजर्स ने 206 रन के लक्ष्य को हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को किया IPL 2025 से बाहर, दर्ज की सीजन की चौथी जीत

LSG vs SRH IPL 2025: LSG vs SRH: सनराइजर्स ने 206 रन के लक्ष्य को हासिल कर लखनऊ सुपर जायंट्स को किया IPL 2025 से बाहर, दर्ज की सीजन की चौथी जीत
हैदराबाद ने लखनऊ को बाहर किया.

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 205 का स्कोर बनाया.

लखनऊ सुपर जायंट्स के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया.

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी लगाई.

LSG vs SRH IPL 2025 Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घर पर खेले गए मुकाबले में टीम को छह विकेट से शिकस्त मिली. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 205 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 65 और एडन मार्करम ने 61 रन बनाए. हैदराबाद ने 10 गेंद बाकी रहते चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से अभिषेक शर्मा ने 59 और हेनरिक क्लासन ने 47 रन की पारी खेलते हुए टीम को सीजन की चौथी जीत दिलाई. 

2 ड्रॉप कैच, 1 स्टम्पिंग , बैटिंग में फ्लॉप होने के बाद इशान किशन का विकेटकीपिंग में भी बुरा हाल, LSG के खिलाफ खुली पोल

हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के बीमार होने पर अभिषेक शर्मा के साथ अथर्व ताइडे से पारी का आगाज कराया. इस खिलाड़ी ने तीन चौकों से 13 रन बनाए और दूसरे ओवर में विलियम ओ'रॉर की गेंद पर आउट हो गया. लेकिन अभिषेक और इशान किशन (35) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से 82 रन जोड़े और हैदराबाद को आगे कर दिया. अभिषेक ने रवि बिश्नोई को निशाने पर लिया और लगातार चार छक्के लगाए. इसके जरिए 18 गेंद में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. दिग्वेश राठी ने उनकी पारी का अंत किया. उन्होंने अपने अंदाज में विकेट का जश्न मनाया जिसने अभिषेक को नाराज कर दिया. इससे दोनों में टकराव हुआ. अभिषेक की पारी में चार चौके व छह छक्के रहे.

इशान तीन चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलने के बाद राठी की गेंद पर बोल्ड हुए. हेनरिक क्लासन और कामिंडु मेंडिस (32) टीम को जीत के करीब ले गए. दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई. क्लासन 28 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 47 रन बनाने के बाद शार्दुल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. फिर मेंडिस रिटायर्ड हर्ट हो गए लेकिन नीतीश रेड्डी और अनिकेत वर्मा ने एक-एक चौका लगाते हुए टीम को जीत दिला दी.


लखनऊ के टॉप ऑर्डर की कमाल बैटिंग

 

हैदराबाद ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. लखनऊ को मार्श और मार्करम ने जोरदार शुरुआत दिलाई. इन्होंने पावररप्ले में बिना नुकसान के 69 रन बनाए. मार्श ने कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. हैदराबाद की तरफ से दूसरा ओवर फेंकने के लिए हर्ष दुबे आए. रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले इस बॉलर की काफी पिटाई हुई. मार्श ने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा तो मार्करम ने इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. इस ओवर में उनके पास विकेट लेने का मौका आया था लेकिन इशान किशन ने गंवा दिया. मार्करम को बाद में जीशान अंसारी की गेंद पर भी जीवनदान मिली.