लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले तगड़ा झटका लगा है. अपनी रफ्तार से होश उड़ा देने वाला लखनऊ का तेज गेंदबाज लगभग आधे सीजन से बाहर हो गया है. दरअसल मयंक पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि वह रिकवरी की राह पर है और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. लखनऊ की टीम को मयंक के लिए क्लीयरेंस का बेसब्री से इंतजार है और उन्हें उम्मीद है कि वह 11 या 12 अप्रैल के आसपास टीम में शामिल हो जाएंगे. यानी मयंक लीग स्टेज के करीब छह मैचों से बाहर हो सकते हैं.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मयंक ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और अब उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. सोर्स का कहना है-
मयंक नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वह मैच के लिए तैयार होने के अच्छे संकेत दे रहे हैं.अब केवल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में शामिल हो जाएंगे.
लखनऊ की टीम 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस , कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से टकराएगी. उनके 14 अप्रैल को घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है.
लखनऊ ने किया था रिटेन
मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं, मगर अब अप्रैल के बीच में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी मयंक को चोट लग गई थी. मयंक उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें लखनऊ ने रिटेन किया. फ्रेंचाइज ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें-