महेंद्र सिंह धोनी की पहचान मैदान पर शांत और संयमित रहने वाले खिलाड़ी की रही है. उन्हें इसी वजह से कैप्टन कूल भी कहा जाता है. लेकिन कई मौकों पर एमएस धोनी गुस्से में दिखाई दिए हैं. अब उन्होंने खुद भी माना है कि कई बार उन्होंने आपा खो दिया था. ऐसा एक मामला आईपीएल के दौरान भी हुआ था और धोनी का कहना है कि वह बहुत बड़ी गलती थी. उन्होंने एक कंपनी के प्रमोशनल इवेंट के दौरान आईपीएल 2025 से पहले यह बयान दिया. धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. वे अबकी बार अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते दिखेंगे.
धोनी को आईपीएल के किस मैच में आया गुस्सा
धोनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें किस मैच में गुस्सा आया था. आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान वे नो बॉल विवाद के चलते लाइव मैच के दौरान मैदान में घुस गए थे और अंपायर से भिड़ गए थे. मैच के बाद उनकी 50 फीसदी मैच फीस काटी गई थी. आईपीएल 2024 के दौरान भी वे गुस्से में दिखे थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों आखिरी ग्रुप मैच में हार के बाद वे आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही चले गए थे. उन्होंने कुछ समय तक इंतजार किया और जब जश्न मनाने में डूबी आरसीबी की टीम नहीं आई तो वे ड्रेसिंग रूम चले गए. उन्होंने आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ से जरूर हाथ मिलाए थे.