MI vs CSK Predicted Playing XI: राहुल त्रिपाठी बाहर तो आयुष म्हात्रे और ब्रेविस की एंट्री, जानें दोनों टीमों में किसे मिलेगा खेलने का मौका

MI vs CSK Predicted Playing XI: राहुल त्रिपाठी बाहर तो आयुष म्हात्रे और ब्रेविस की एंट्री, जानें दोनों टीमों में किसे मिलेगा खेलने का मौका
विकेट के बीच दौड़ लगाते एमएस धोनी

Story Highlights:

मुंबई और चेन्नई के बीच वानखेड़े में मुकाबला खेला जाना है

पिछली टक्कर में चेन्नई को जीत मिली थी

MI vs CSK Predicted Playing XI: लगातार दो जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम हैट्रिक जीत पर फोकस कर रही है. क्योंकि टीम को अपने अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. रविवार को दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. मुंबई की टीम हमेशा से ही वापसी करने के लिए जानी जाती है. इस बार भी टीम से यही उम्मीद की जा रही है. मुंबई ने सीजन की शुरुआत बेहद धीमे तरीके से की थी जहां टीम को 5 मैचों में 4 में हार मिल थी.

लेकिन इसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन और सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया. दूसरी तरफ धोनी की ब्रिगेड अपने नाम और जीत करना चाहेगी जिससे प्लेऑफ्स के लिए कहीं और देर न हो जाए. फिलहाल चेन्नई 10वें पायदान पर है. धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 

PBKS vs RCB Match Prediction: पंजाब किंग्स के खिलाफ क्या RCB की हो पाएगी वापसी, जानें कौन जीतेगा आज का मैच?

आखिरी मैच में दोनों के बीच क्या हुआ था?

आईपीएल 2025 में जब दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं तब नूर अहमद ने मुंबई की बैटिंग लाइनअप को हिला दिया था और 4 विकेट लिए थे. मुंबई ने 9 विकेट गंवा 155 रन ठोके. अंत में चेन्नई ने 4 विकेट से कब्जा कर लिया. इस बार पंड्या एंड कंपनी इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी.

MI vs CSK Head to Head

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 38 मैच खेले गए हैं. 38 में से चेन्नई ने 18 और मुंबई ने 20 मैच जीते हैं. फाइनल की बात करें तो सभी 4 में से 1 बार चेन्नई और 3 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है. चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर 219 और मुंबई के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर 218 रन का है.

MI vs CSK Predicted Playing XI

मुंबई इंडियंस: रयान रिकल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, हार्दिकं पंड्या, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर

MI vs CSK Squads:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह. 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना. 

IPL डेब्यू में बल्ले से धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी के निकले आंसू, स्टम्प आउट होने के बाद खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाया युवा क्रिकेटर, VIDEO