मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े के मैदान पर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी अहमदाबाद में मिली हार का बदला लेने के लिए बेकरार है. इस बीच दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमें टूर्नामेंट की बेस्ट टीमें हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का बुरा हाल, 3 कारणों में जानिए क्यों टीम का प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है मुश्किल
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम कमाल कर रही है और बैक टू बैक 6 मैच जीत चुकी है. वहीं गुजरात की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गुजरात के लिए टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ी टीम की जान हैं. इसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर का नाम शामिल है. तीनों ही बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में अगर मुंबई को ये मैच जीतना है तो जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट को इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करना होगा. वहीं मुंबई के बल्लेबज गुजरात को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हो चुकी है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
क्या बोले दोनों कप्तान
शुभमन गिल: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत बदलाव होगा, बोर्ड पर एक टोटल होना चाहिए और फिर उसे चेज करना चाहिए. यह एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में है. हमने एक बदलाव किया है. सुंदर की जगह अरशद वापस आए हैं. रबाडा वापस आ गए हैं, लेकिन उन्हें लय में आने के लिए कुछ मैच की जरूरत होगी. हम भाग्यशाली हैं कि हम किशोर का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं. हमारे पास 6-7 गेंदबाजी विकल्प हैं.
हार्दिक पंड्या: हमें बल्लेबाजी से कोई दिक्कत नहीं है. बहुत हवा चल रही है. ऐसी परिस्थितियों में दूसरे नंबर पर गेंदबाजी करना भी ठीक रहेगा. हमारे लिए अपनी योजनाओं को लागू करना महत्वपूर्ण है. आईपीएल में, कोई भी आकर खेल को बदल सकता है. हमें अपनी योजनाओं पर टिके रहने और 20 ओवर तक निर्दयी होने की जरूरत है. हमें अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है, विनम्र और केंद्रित रहने की जरूरत है. हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का अभी तक IPL में 6 बार आमना-सामना है, जिसमें GT का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात की टीम ने 6 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं जबकि मुंबई को सिर्फ 2 बार जीत मिली है. पिछले 5 मुकाबलों में गुजरात ने 4 मैच जीते हैं. हालांकि, मुंबई में गुजरात की टीम अब तक जीत हासिल नहीं कर सकी है.